मनाया जा रहा सात दिवसीय गणपति महोत्सव, मुंबई से मंगायी गयी गणेश प्रतिमा
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड स्थित शांति गली के एमएस कॉम्प्लेक्स में इस वर्ष भी गणेश महोत्सव का आयोजन बिल्कुल मुंबई की तर्ज पर किया जा रहा है. सात दिवसीय इस पूजनोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इस गणेशोत्सव की खास बात यह है कि पूजा-अर्चना के लिए स्थापित गणेश प्रतिमा मुंबई से मंगायी गयी है. आयोजनकर्ताओं ने इसके लिए दो महीने पहले ही ऑर्डर दिया था. प्रतिमा पार्सल के माध्यम से सिमरी बख्तियारपुर पहुंची और विधिवत स्थापना के साथ पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई. पूरे सात दिनों तक सुबह-शाम गणपति बप्पा की पूजा, आरती, भजन और कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को प्रतिदिन प्रसाद वितरित किया जा रहा है, जिसमें गणेश भगवान का प्रिय मोदक, लड्डू और महाराष्ट्र से लाए गए विशेष प्रसाद प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं. आयोजन की पहल मुंबई निवासी नितिन बंबईया ने की है, जिन्होंने करीब 13 वर्ष पूर्व सिमरी बख्तियारपुर आकर अपना कारोबार शुरू किया. अपनी आस्था और परंपरा को यहां जीवंत बनाये रखने के उद्देश्य से उन्होंने मुंबई के गणपति महोत्सव की छटा को कोसी अंचल में साकार किया है. महिलाएं भजन-कीर्तन में स्वर मिलाकर वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना रही हैं. वहीं युवाओं की टोली गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गली-गली को गुंजायमान कर रही है. आयोजन में समिति के सदस्य नितिन बंबईया, रेशमा, आयुष, आरवी, जदयू नेता पंचानंद स्वर्णकार, हीरा देवी, पुष्पा कुमारी, आनंद, राजवीर, सृष्टि, सोनम, सम्राट स्वर्णकार, राजा सोनी, गुलाब, कुणाल, सोनू गुप्ता समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

