सहरसा. जिले में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र का हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड जिला कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को उनके कार्यालय में स्काउट स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त रंजन रानी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही सदस्यों के साथ मिलकर कार्यालय कैंपस में पौधरोपण किया. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी में स्काउट एंड गाइड सदस्यों को सहयोग का आश्वासन दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्काउट एंड गाइड बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा देने का कार्य करती है. राष्ट्र सेवा सर्वोपरि मानकर बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करती है. जो आने वाले समय में बच्चों को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी. मौके पर कमेटी जिला सचिव संतोष कुमार झा, सुबोध कुमार झा, विनोद कुमार, अन्नू कुमारी, शांटिका, सोनी, शाहिद, राजन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

