13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौत के मामले में विद्यालय प्रबंधन व निजी क्लिनिक के संचालक के खिलाफ दिया आवेदन

मौत के मामले में विद्यालय प्रबंधन

सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय ननौती में छत पर खेलने के दौरान करंट लगने से गंभीर 12 वर्षीय छात्र की निजी अस्पताल में इलाज से मौत मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मृतक छात्र के पिता ने विद्यालय प्रबंधन व निजी क्लिनिक के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में अतलखा पंचायत के ननौती गांव निवासी रुकेश कुमार कामत ने बताया है कि पुत्र ओम कुमार बीते 11 सितंबर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ननौती में पढ़ाई करने गया था. जहां दोपहर करीब 12 बजे शिक्षकों की लापरवाही से छात्र ओम कुमार विद्यालय के छत पर खेलने चला गया. इस दौरान करंट लगने से छत से नीचे गिर गया. घटना के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र बिना अभिभावक को सूचना दिए पुत्र ओम को सहसौल बाजार स्थित प्राइवेट डीआरएक्स अस्तपाल में भर्ती करा दिया. इस दौरान डीआरएक्स अस्पताल के संचालक चिकू झा ने चिकित्सक की गैर मौजूदगी में अस्पताल के नर्स से छात्र को दो सुई दिलवा दी. बावजूद इसके ओम की स्थिति ठीक थी. संचालक चिकू झा के कहने पर नर्स द्वारा तीसरी सुई देने के बाद ओम की स्थिति गंभीर हो गयी. हालत बिगड़ने पर संचालक द्वारा ओम को सोनवर्षाराज सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने ओम को मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि विभागीय उदासीनता की वजह से क्षेत्र में दर्जनों अवैध क्लिनिक व अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है. जहां मोटी रकम को लेकर आये दिन मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जाता है. मरीज की मौत पर गंभीर मामले सामने आने के बाद विभाग महज संबंधित अस्पतालों की जांच व कार्रवाई कर मामले को शांत कर देती है. लेकिन अवैध रूप से संचालित अन्य अस्पतालों व क्लिनिकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel