सोनवर्षाराज. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने रविवार को आयोजित समारोह में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल मनौरी चौक के निदेशक दीपक कुमार व दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मैना के निदेशक अजीत कुमार अनुज को क्षेत्र में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया. समारोह का आयोजन जिला स्थित प्रेक्षागृह में किया गया था. इस मौंके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा कि निजी विद्यालय समाज के अंतिम पायदान तक शिक्षा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. ग्रामीण स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य इन संस्थानों ने सराहनीय ढंग से किया है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में भी ये विद्यालय बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर समाज व राज्य के विकास में योगदान देते रहेंगे. इस मौके पर उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यो के स्कूल से 10वीं पास किसी एक विद्यार्थी को मुफ्त में 11वीं व 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी एसोसिएशन के माध्यम से कराए जाने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

