देश के लिए रक्षा सूत्र है तिरंगा यात्रा : बैन प्रिया सहरसा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान के लिए सर्वजन समाज ने बुधवार को दो सौ मीटर तिरंगा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा लक्ष्मीनाथ कला भवन से वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड होते शहीद चौक तक निकाली गयी. इस दौरान हजारों कार्यकर्ता उत्साह से पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के जयकारे के नारे लगाते चल रहे थे. महापौर बैन प्रिया ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी एवं देश की तीन मुख्य सेना को बधाई दे रहे हैं. यह तिरंगा यात्रा देश का रक्षा सूत्र है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार को सचेत करते कहा कि दुबारा भारत की तरफ नजर करेंगे तो बर्बाद हो जायेंगे. आज भारत की हर मां-बहनें पाकिस्तान से टक्कर लेने के लिए अपने वीर सपूत तैयार चुकी है. वहीं भाजपा नेता डॉ शिलेंद्र, मेजर गौतम कुमार, श्यामल पोद्दार ने कहा कि पाकिस्तान मत भूलो भारत का एक-एक नागरिक देश के प्रति वफादार है. भाजपा नेता राजीव भगत एवं पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि नये भारत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यात्रा में डॉ शिलेन्द्र, श्यामल पोद्दार, पंकज गुप्ता, जय प्रकाश दास, विनय झा, हीराकांत मिश्रा, निगम पार्षद आशीष रंजन, सिंको सिन्हा, कुंदन राय, राजा मिश्रा, पंकज गुप्ता, राजीव भगत, जयप्रकाश गुप्ता, नमीता पाठक, इन्द्रा देवी, जसपाल कौर, विकास मिश्रा, वेद पानी, तुला कांत, सूरज, रोशन कुंवर, प्रिंस सिंस, ज्ञानेश्वर ज्ञानू, सत्यम सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, मनीष चोपाल, मानस मिश्रा, शुभम, शिवम वर्मा, गोविन्द पासवान, अजय ठाकुर, बैजनाथ पासवान, रघुनाथ पासवान सहित अन्य शामिल थे. शहीद चौक स्टेशन के पास आयोजित सभा को संबोधित करते हुए महापौर बैन प्रिया, डॉ शिलेंद्र कुमार, राजीव भगत ने कहा कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान में आतंकियों के कई कैंप को ध्वस्त कर दिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट देकर यह साबित किया कि सेना ही सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि जब देश में एकता की बात हो, उस समय एकजुट होने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है