10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृत सभी भाषा व विज्ञान की जननी : डॉ नंदकिशोर

कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई श्री उग्रतारा भारती मंडन संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर साप्ताहिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

संस्कृत सप्ताह संगोष्ठी संपन्न, विभिन्न विधाओं पर प्रतियोगिता का कराया आयोजन

महिषी. मुख्यालय स्थित कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई श्री उग्रतारा भारती मंडन संस्कृत महाविद्यालय में संस्कृत सप्ताह के अवसर पर साप्ताहिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसके तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न विधाओं पर प्रतियोगिता करायी गयी. प्राचार्य डॉ नंदकिशोर चौधरी की अध्यक्षता व संयोजक डॉ आनंद दत्त झा के संयोजन में संचालित संगोष्ठी में वक्ताओं ने संस्कृत के संवर्धन में आम सहभागिता की अपील की. प्राचार्य डॉ चौधरी ने कहा कि संस्कृत सभी भाषा व विज्ञान की जननी है. साहित्य व ज्ञान का ऐसा भंडारण अन्य किसी भाषा में उपलब्ध नहीं है. पाश्चात्य सभ्यता के लोग हमारे वेद व उपनिषदों का अध्ययन कर विज्ञान व तकनीक में आगे बढ़ रहे और हम अंग्रेजी शिक्षा की ओर आकर्षित हो अपनी संस्कृति को भूलने की फिराक में लगे हैं. डॉ आशीष ने कहा कि हम संस्कृत भाषा को वैचारिक रूप से आत्मसात करें तो हमारा सांस्कृतिक संवर्धन होना अवश्यमभावी होगा. इस मौके पर बच्चों के बीच भाषा ज्ञान की उन्नति के लिए श्लोक अंताक्षरी, काव्य पाठ, संस्कृत संभाषण व गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कर उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम के सफल संयोजन में डॉ महावीर झा, प्रो रेणु कुमारी, कार्यालय सहायक अभिनव आनंद, मनोज मिश्र सहित अन्य ने सहभागिता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel