24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सहरसा में गाड़ी से रौंदकर पति-पत्नी की मौत, दूर गिरा मिला पति के शरीर का कुछ ही टुकड़ा

Bihar News: बिहार के सहरसा में तेज रफ्तार के कहर ने बुजुर्ग दंपति की जान ले ली. सुबह-सुबह सड़क किनारे टहल रहे पति-पत्नी को ट्रक ने रौंद दिया. पत्नी की लाश दरवाजे के पास मिली तो पति का शव ही गायब है.

सहरसा में एक भीषण सड़क हादसे में एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई है.पत्नी का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ जबकि पति का शव गायब है. घटना सौरबाजार सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग पर मंगलवार अहले सुबह हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसे यातायात पूरी तरह बाधित रही. मृतक के परिजनों ने जिस वाहन से हादसा हुआ है उसके चालक को पकड़कर उसपर कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

मॉर्निंग वॉक के दौरान वाहन ने दोनों को रौंदा

जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ गांव निवासी 60 वर्षीय भरत राम और उनकी पत्नी 55 वर्षीय श्यामा देवी सौरबाजार सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग के किनारे मंगलवार की अहले सुबह जागने के बाद अपने दरवाजे के सामने सड़क पर टहल रहे थे. तभी सोनवर्षा राज की ओर से आ रहा किसी तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन दोनों को रौंदते हुए निकल गया. श्यामा देवी का शव उनके दरवाजे के सामने सड़क किनारे पड़ा था, जबकि भरत राम का शव गायब है. जिसका कोई पता नहीं चल पाया है.

ALSO READ: Video: तेजस्वी यादव ने पूछा- ब्याह कब किए? खान सर बोले- एकदम आपका ही मॉडल कॉपी किए सर…

Whatsapp Image 2025 06 03 At 8.48.05 Am 1
सड़क जाम करते ग्रामीण

पति की लाश भी गायब, दूर जाकर मिला कपड़ा और शरीर का कुछ हिस्सा

खोजबीन के दौरान भरत राम का कुछ कपड़ा सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय के समीप बैंक आफ इंडिया शाखा के आगे फेंका हुआ मिला है. जबकि शरीर का कुछ हिस्सा अजगैवा गांव के सामने रोड पर गिरा पाया गया. जिससे आशंका जताई जा रही है कि धक्का मारने वाला वाहन चालक ही उनके शव को घसीटते हुए अपने साथ ले गया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर मृतक बुजुर्ग का शव बरामद कराने, दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई करने और मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जाम के कारण सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना पर सौरबाजार थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव बरामद करने से पहले जाम हटाने से साफ साफ मना कर दिया. जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को घटना की सूचना दी गई है.

Saharsa Accc 1
सड़क जाम करते ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel