Khan Sir Marriage: बिहार के कोचिंग संचालक व फेसम टीचर ‘खान सर’ ने हाल में ही शादी रचायी है. ये शादी उन्होंने बेहद ही गुपचुप तरीके से की. किसी को कोई भनक नहीं लगी और अचानक खान सर ने ही अपनी क्लास को बताया कि वो शादी कर चुके हैं. सोमवार को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन था. कई सियासी दिग्गज पहुंचे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. उन्होने खान सर से पूछा कि शादी कब की? इसका जवाब जब खान सर ने दिया तो तेजस्वी भी हंसने लगे. जवाब ही कुछ ऐसा दिया गया था.
बिहार के फेमस टीचर 'खान सर' के रिसेप्शन पार्टी में तेजस्वी आए. शादी कब की ? जब पूछा तो खान सर ने तेजस्वी की चुटकी ले ली… pic.twitter.com/GPkpm7KRof
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 3, 2025