नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद रेलवे सतर्क, राहत के लिए मिली मात्र एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रेलवे विभाग का आंकड़ा रोजाना 3 हजार से अधिक श्रद्धालु सहरसा जंक्शन से जा रहे प्रयागराज 21 फरवरी से 25 फरवरी तक रोजाना सहरसा जंक्शन से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का भेजा गया हेडक्वार्टर प्रस्ताव 26 फरवरी तक बनारस प्रयागराज के अलावा आसपास स्टेशनों पर आने जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर लगी रोक सहरसा. सहरसा से प्रयागराज जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं मिलने के बावजूद श्रद्धालु जैसे तैसे विभिन्न ट्रेनों से संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हालांकि कुंभ मेला का आयोजन 26 फरवरी तक है. सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट, सरायगढ़, ललित ग्राम, बनमनखी, सिमरी बख्तियारपुर से श्रद्धालुओं का संगम स्नान के लिए जाना कम नहीं हो रहा. सीधी ट्रेन नहीं मिलने के बावजूद श्रद्धालु राज्यरानी, इंटरसिटी सहित अन्य ट्रेन से पटना पहुंचकर दूसरे ट्रेन से प्रयागराज का रूख कर रहे हैं. हालांकि सहरसा जंक्शन से जो भी स्पेशल ट्रेन प्रयागराज के लिए चलाई जा रही है, उस ट्रेन का परिचालन निर्धारित समय पर नहीं किया जा रहा है. कुंभ स्पेशल ट्रेन का 10 से 15 घंटे देरी से परिचालन किया जा रहा है. नई दिल्ली स्टेशन पर घटना के बाद रेल प्रशासन गंभीर बीते शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद रेलवे प्रशासन सहरसा जंक्शन सहित अन्य भीड़ वाले स्टेशनों को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हो गयी है. बताया जा रहा है कि हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, सभी संगम स्नान के लिए जा रहे थे. वहीं घटना के बाद रेल प्रशासन काफी गंभीर है. सहरसा जंक्शन पर ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी संख्या में आरपीएफ और जीआरपी को तैनात की गयी है. जरूरत पर लोकल प्रशासन की मांग की गयी है. पार्सल बुकिंग पर रोक संगम स्नान के लिए भीड़ को देखते हुए सहरसा जंक्शन से बनारस, प्रयागराज, मुगलसराय सहित प्रयागराज के आसपास स्टेशनों पर आने जाने वाले सभी ट्रेनों में पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. 26 फरवरी तक दोनों तरफ से पार्सल बुकिंग पर रोक लगायी गयी है. रविवार को नहीं चली समय पर कुंभ स्पेशल बीते 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में संगम स्नान और मेला का आयोजन किया गया है. सहरसा जंक्शन से अब तक मात्र तीन फेरा ही स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. जो स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है, उसका भी काफी विलंब से परिचालन किया जा रहा है. बीते रविवार जो सहरसा जंक्शन से प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना था. उसके खुलने का समय दोपहर 1:30 बजे निर्धारित किया गया था. लेकिन कुंभ स्पेशल ट्रेन की रैक निर्धारित समय पर नहीं पहुंची थी. जिस वजह से खबर लेकर जाने तक ट्रेन 2 घंटा से अधिक विलंब से खुलने की संभावना बतायी गयी. सहरसा से 2 कुंभ स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन सहरसा जंक्शन से 21 से 25 फरवरी तक रोजाना 2 कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव हेड क्वार्टर को भेजा गया है. सहरसा से सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा के रास्ते स्पेशल चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं पूर्णिया कोर्ट से बनमनखी, मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इधर सहरसा जंक्शन से प्रयागराज के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है. 22913/14 सहरसा-बांद्रा हमसफर प्रत्येक मंगलवार प्रयागराज होकर गुजरती है. 03349/50 सहरसा-दानापुर स्पेशल जो प्रयागराज होकर गुजरती है. लेकिन इस ट्रेन में आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए दो बार यात्रा टिकट लेना पड़ता है. सहरसा से दानापुर स्पेशल यात्रा टिकट लेने के बाद दानापुर से प्रयागराज के लिए दोबारा टिकट लेना पड़ता है. खास बात यह है कि इस ट्रेन का रोजाना परिचालन होता है. सहरसा जंक्शन से दानापुर स्पेशल बनकर जाती है. उसके बाद दानापुर से प्रयागराज के रास्ते पूणे तक सुपरफास्ट ट्रेन बनकर जाती है. बढ़ रही भीड़, नहीं मिल रही कुंभ स्पेशल ट्रेन कोसी क्षेत्र से रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज संगम स्नान के लिए जा रहे हैं. लेकिन श्रद्धालुओं को रोजाना स्पेशल ट्रेन नहीं मिल पा रही है. नई दिल्ली स्टेशन पर हादसे के बाद सिर्फ राहत के लिए सहरसा जंक्शन पर रविवार को एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दी गयी. अधिकारियों का मुताबिक सहरसा जंक्शन से रोजाना करीब 3 हजार श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है