15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट में सहरसा ने खगड़िया की टीम को किया पराजित

फुटबॉल टूर्नामेंट में सहरसा ने खगड़िया की टीम को किया पराजित

सत्तरकटैया . पुरीख संथाली टोला में मां शांति क्लब द्वारा चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका फाइनल मैच शनिवार को खेला गया. इस मैच में पुरीख (सहरसा) की टीम ने हाथीकरण (खगड़िया) की टीम को पेनल्टी शूट कर हराया. मैच के निर्धारित समय में दोनों टीम एक-एक गोल कऱ बराबरी पर रही. जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट दिया गया. जिसमें पुरीख ने विजय हासिल की. मैच के मैन ऑफ़ द मैच विनोद मुर्मू और मैन ऑफ़ द सीरिज तालेश्वर हंसदा रहे तथा रेफरी के रूप में नीतीश मिश्रा व कमेंटेटर के रूप में सोनू कुमार व नरेश मुर्मू ने कार्य किया. विजेता पुरीख टीम को जदयू नेता व समाजसेवी घनश्याम चौधरी द्वारा कप प्रदान किया गया. मैन ऑफ़ द मैच कप जदयू के जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बबलू के द्वारा दिया गया. इस मौके पर जदयू नेता घनश्याम चौधरी ने कहा कि संथाली टोला पुरीख के युवाओ द्वारा विगत दस वर्षो से राज्य स्तरीय टूर्नामेंट कराया जा रहा है. इसके लिए वे लोग धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों को अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर जदयू नेता रंजीत कुमार सिंह बबलू ने मां शांति क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब को खेल विभाग से रजिस्ट्रेशन कराने का आश्वासन दिया. मौके पर हम पार्टी के जिला अध्यक्ष रामरत्न ऋषिदेव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र दास, नवहट्टा नगर परिषद के उपाध्यक्ष जदयू नेता गणेश शर्मा, युवा समाजसेवी रविशंकर कुमार, कमेटी के सदस्य मनोज हंसदा, राकेश हंसदा, बाबूलाल हेमरम, मनीष सुरेन, किशोर किस्कू, विकास मुर्मू, वीरेंद्र बास्की, मनोज किस्कू, सुनील, अमलेश, अरुण, राजा सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 54 – खिलाड़ी के साथ अतिथि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel