सौरबाजार. सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने शनिवार को सौरबाजार प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर, प्रखंड व अंचल कार्यालय में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. एसडीओ के पहुंचने पर बीडीओ एवं सीओ कार्यालय में मौजूद नहीं थे. आरटीपीएस काउंटर पर विभिन्न प्रकार के आवेदन लेकर खड़े लोगों से जानकारी प्राप्त किया एवं वहां मौजूद कर्मियों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि बीडीओ एवं प्रमुख प्रतिनिधि के बीच विवाद के कारण तीन दिनों से बीडीओ कार्यालय नहीं आ रही है. जिसके कारण सही तरीके से लोगों का काम निष्पादन नहीं किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है