सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के मनोरी बायपास सड़क मार्ग में मंगलवार दोपहर एक कंटेनर ट्रक के विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से ट्रक में करेंट दौड़ गया. इस दौरान पास से गुजर रहे 50 वर्षीय ग्रामीण पशु चिकित्सक उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार पतरघट थाना क्षेत्र के सहसराम गांव निवासी शिवनंदन गुप्ता का पुत्र बलराम गुप्ता उर्फ संतोष गुप्ता जो कि वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र के मनोरी गांव में स्थायी रूप से रहकर ग्रामीण पशु चिकित्सक का कार्य करता है. मंगलवार दोपहर वे अपने घर के सामने स्थित खेत में मवेशी को बांधने जा रहा था. इस दौरान सड़क से गुजर रहा कंटेनर ट्रक एनएल 01एल 6053 ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिससे पूरे ट्रक की बॉडी में करेंट प्रवाहित हो गया. उसी वक्त मवेशी लेकर सड़क किनारे से गुजर रहे संतोष गुप्ता ट्रक के संपर्क में आ गया. जिससे संतोष गुप्ता का दाहिना हाथ करेंट लगने से झुलस गया. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में घायल संतोष को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा था. इधर घटना के बाद ट्रक चालक और उपचालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

