10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवाओं को मिला अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफार्म

स्थानीय क्षेत्र के नव कुमार उच्च विद्यालय लगमा के मैदान में बुधवार को समाजसेवी खेलन झा एवं पैक्स अध्यक्ष सुनीत कुमार दीपू द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया.

दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सोनवर्षाराज. स्थानीय क्षेत्र के नव कुमार उच्च विद्यालय लगमा के मैदान में बुधवार को समाजसेवी खेलन झा एवं पैक्स अध्यक्ष सुनीत कुमार दीपू द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. जिसमें क्षेत्र के दर्जनों युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया. युवाओं में दौड़ के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में राजद नेता व प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र शेखर पासवान ने सभी धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत में इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है. जिसके सहारे उन्हें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने का राह प्रशस्त होता है. वहीं आयोजक खेलन झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की शारीरिक व बौद्धिक क्षमता बढ़ती है, जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी काफी कारगर साबित होती है. प्रतियोगिता के दौरान लडकों के 16 सौ मीटर के दौड़ में श्याम यादव ने प्रथम, बाला कुमार द्वितीय एवं तृतीया स्थान पर कर्पूरी कुमार ने बाजी मारी, जबकि लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर आशा कुमारी, अनिता कुमारी द्वितीय व तृतीय स्थान पर लिपी कुमारी रही. प्रतियोगिता में सफल बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर बबलू झा, राजू झा, इलाका झा सहित कई गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel