सहरसा. बनगांव थाना पुलिस ने लूट कांड का सफल उद्भेदन करते एक अभियुक्त को लूट की गयी बाइक के साथ गिरफ्तार किया. उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बीते 14 सितंबर को बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महिषी थाना क्षेत्र के नुनूलाल साह का पुत्र आशीष कुमार साह जो सहरसा में जोमैटो के अंदर फूड डिलीवरी बॉय का काम करता है वह नवोदय विद्यालय खाना का डिलिवरी करने बाइक से जा रहा था. इसी क्रम में नवोदय विद्यालय स्थित बंसबिट्टी के समीप तीन अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट ली गयी थी. इस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन पर बनगांव थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशानुसार कांड के सफल उद्भेदन व बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जहां टीम द्वारा मानवीय तकनीकी वआसूचना संकलन के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधी बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही बाजार स्थित साफाबाद निवासी रामविलास तांती के पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर लूटी गयी बाइक बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर से बरामद किया गया. वहीं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं टीम में बनगांव थाना के थानाध्यक्ष पुनि हरिश्चंद्र ठाकुर, पुअनि कृष्ण मोहन झा, जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी सहित बनगांव थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 43 -प्रेसवार्ता कर जानकारी देते साइबर डीएसपी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

