9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिलान्यास के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं, लोगों में नाराजगी

सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन द्वारा बीते महीने धूमधाम से किया गया था.

शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक बननी है सड़क

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शर्मा चौक से सैनी टोला चौक तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन द्वारा बीते महीने धूमधाम से किया गया था. करीब एक करोड़ छत्तीस लाख रुपये की लागत वाली होने वाली इस योजना से लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलने की उम्मीद बंधी थी. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने आश्वासन दिया था कि यह सड़क नागरिकों को सुगम यातायात और व्यापार में गति देने के साथ-साथ जलजमाव व गड्ढों की समस्या से राहत दिलायेगी. स्थानीय नागरिकों ने भी शिलान्यास के समय खुशी जाहिर करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया था. लेकिन शिलान्यास के एक महीने बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से अब लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. राहगीरों का कहना है कि लंबे समय से जर्जर इस मार्ग पर बारिश के दिनों में आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जब योजना का शिलान्यास हो गया तो कार्य में देरी समझ से परे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे नगर परिषद और विभाग से जवाब मांगने को बाध्य होंगे. वहीं आमजन का यह भी कहना है कि वास्तविक राहत तो तभी मिलेगी जब सड़क निर्माण पूरा होगा. नागरिकों की मांग है कि बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड और नगर परिषद इस मामले में शीघ्र पहल करें, ताकि सड़क निर्माण कार्य बिना विलंब शुरू हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel