13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय से घंटों लेट पहुंचे राजस्व कर्मचारी, लाभुकों ने किया विराेध प्रदर्शन

महाअभियान में एक ही राजस्व कर्मचारी को राजस्व पंचायत का प्रभार रहने के कारण भूमि सुधार महाअभियान का कार्य सुस्त गति से चलने का प्रभाव देखने को मिल रहा है.

दो अलग-अलग हल्का के प्रभार में है राजस्व कर्मचारी

कहरा. राजस्व विभाग द्वारा राज्य में भूमि सुधार कार्य के लिए पिछले 16 अगस्त से चलाये जा रहे महाअभियान में एक ही राजस्व कर्मचारी को राजस्व पंचायत का प्रभार रहने के कारण भूमि सुधार महाअभियान का कार्य सुस्त गति से चलने का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को अमरपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी पिंकी कुमारी के अन्य पंचायत के भी प्रभार में रहने के कारण ससमय अमरपुर पंचायत में नहीं आने के कारण बुधवार सुबह से ही अमरपुर पंचायत सरकार भवन में पहुंचे अधिकांश महिला और पुरुषों को दोपहर बाद बिना कार्य के वापस लौटना पड़ा. दोपहर बाद तक पंचायत के राजस्व कर्मचारी के पंचायत सरकार भवन नहीं पहुंचने पर मौजूद दर्जनों लाभुक राजस्व विभाग के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करते विरोध प्रदर्शन करने लगे और एक आवेदन अंचलाधिकारी सहित डीएम और डीडीसी के नाम लिख पंचायत में एक स्थायी राजस्व कर्मचारी को नियुक्त करने की मांग की. जिससे पंचायत के लाभुकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

लाभुक जयप्रकाश कुमार, राजकुमार, सुशील कुमार, प्रवीण कुमार, विजय शर्मा व अन्य ने बताया कि हम लोग दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं. बुधवार को अपनी दैनिक मजदूरी छोड़ कर भूमि सुधार कार्य से संबंधित कार्य कराने अमरपुर पंचायत सरकार भवन पहुंचे. लेकिन दोपहर बाद तक पंचायत के राजस्व कर्मचारी पिंकी कुमारी के नहीं पहुंचने के बाद हम लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. सूचना मिलने पर पंचायत के राजस्व कर्मचारी पिंकी कुमारी शाम चार बजे के बाद पंचायत सरकार भवन पहुंची, जहां इंतजार में बचे लाभुकों के बीच फार्म का वितरण कर आवश्यक जानकारी दी. इस संबंध में राजस्व कर्मचारी पिंकी कुमारी ने बताया कि दो अलग-अलग हल्का का प्रभार रहने के कारण ससमय दोनों जगह एक ही समय पर नहीं रह पाती हूं, लेकिन सभी दिन अलग-अलग समय पर दोनों हल्का का काम देखती हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel