सत्तरकटैया . प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जमाबंदी सुधार के लिए आयोजित राजस्व महा अभियान की शुरुआत शनिवार से हो गयी है. जिसमें कर्मियों की कमी व व्यवस्था के अभाव में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. शिविर में संबंधित पंचायत के कर्मचारी, किसान सलाहकार, वार्ड सदस्य आदि के द्वारा जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया. सत्तर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सिमराही टोला के पास चबूतरा पर कर्मचारी मुकेश कुमार व किसान सलाहकार कुमार गणेश व अन्य सहयोगियों के द्वारा जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया. कर्मियों की कमी के कारण राजस्व कर्मचारी परेशान नजर आये. वहीं आमलोग भी भीषण गर्मी में जमाबंदी पंजी लेने लाइन में खड़े थे. पंचायत की मुखिया गीता देवी, सरपंच रंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ़ माखन यादव व सुरेंद्र यादव सहित कई वार्ड सदस्यों ने कर्मियों की संख्या बढ़ाने व प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर जमाबंदी पंजी व प्रपत्र वितरण कराने की मांग विभागीय पदाधिकारी से की है. जनप्रतिनिधि ने कहा कि मतदाता पुनरिक्षण कार्य की तरह जमाबंदी पंजी को वार्ड सदस्य, किसान सलाहकार व विकास मित्र के सहयोग से वार्ड स्तर पर घर घर वितरण करने से आम लोगों को सुविधा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

