सलखुआ . प्रखंड में सोमवार से राजस्व अभियान की शुरुआत की गयी. हरेबा पंचायत के वार्ड नंबर 14 के वारसी चौक के पास चबूतरे पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का मुख्य उद्देश्य किसानों की जमीन के कागजात दुरुस्त करना है. इसमें सुलह, सुधार व नामांतरण बंटवारा जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है. जिन किसानों का सुलह ऑनलाइन नहीं दिख रहा है, उनसे सुलह पत्र लिया जा रहा है. सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि 43 विषयों वाला यह शिविर इसलिए आयोजित किया गया है कि पंचायत में किसी भी भू स्वामी का सुलहनामा गलत नहीं हो. उन्होंने हरेबा पंचायत में विशेष कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. शिविर में पंचायत के कर्मचारी सुनील गावस्कर एवं किसान सलाहकार ललन कुमार मौजूद थे. इस चार दिवसीय शिविर का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सैकड़ों किसान अपनी जमीन के कागजात लेकर शिविर में पहुंचे. सीओ ने बताया कि जमा किये गये कागजात को अगले शिविर में ठीक किया जायेगा. किसान अपनी जमीन से संबंधित दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं एवं जानकारी प्राप्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

