बीएस कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के तहत हुआ तिरंगा रैली व एंटी रैगिंग कार्यक्रम सहरसा . बनवारी शंकर महाविद्यालय सिमराहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण के अंतिम दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ योगेंद्र कुमार ने की. प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक छात्र-छात्रा व प्राध्यापक में देशभक्ति व राष्ट्रीय गौरव की भावना को जागृत करना है. उन्होंने सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे अपने घर पर तिरंगा फहराएं व एकता व राष्ट्रवाद के रंगों का उत्सव मनायें. इस मौके पर महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया, जो 18 अगस्त तक चलेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के विरुद्ध जागरूक करना, इसके दुष्प्रभाव से अवगत कराना एवं रैगिंग विरोधी नीतियों तथा निवारक उपायों की जानकारी देना है. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सिमराहा बायपास रोड पर आयोजित भव्य तिरंगा रैली से हुआ. जिसका नेतृत्व स्वयं प्रधानाचार्य ने किया. महाविद्यालय दो अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा सप्ताह मना रहा है. कार्यक्रम में पदाधिकारी प्रो शिव कुमार यादव व प्रो जयप्रकाश झा ने हर घर तिरंगा अभियान व रैगिंग विरोधी नीति पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर प्रो उमेश यादव, प्रो डॉ दीपक सिंह, प्रो नूतन कुमारी, प्रो रविंद्र यादव, प्रो संतोष झा, प्रो अहमद हुसैन, प्रो शोएब आलम, प्रो आशा कुमारी, प्रो धर्मशिला कुमारी, प्रो डॉ रमेश चंद्र यादव, प्रो समीउल्लाह, प्रो मनोज झा, प्रो लक्ष्मी यादव, प्रो विशेश्वर यादव, प्रो भूपेंद्र यादव, प्रो मनोहर यादव, प्रो दीपक यादव, प्रो जितेंद्र कुमार, प्रो भारती झा, प्रो उमेश प्रसाद यादव, प्रधान सहायक संजय कुमार, राजकुमार, अरुण, शिव शंकर, अरविंद, वीरेंद्र, दिलीप कुमार दीवाना सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

