10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरडीडीई ने प्रमंडल स्तर पर बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा

आरडीडीई ने प्रमंडल स्तर पर बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा

सहरसा. सचिव, शिक्षा विभाग के प्राप्त निर्देश के आलोक में बीएसइआईडीसी के माध्यम से विद्यालय के आधारभूत संरचना संबंधित कार्यों के संबंध में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अमित कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक गूगल मीट के माध्यम से की गयी. इसमें प्रमंडल से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान, कार्यपालक अभियंता एएमटी, जेएमटी व क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी शामिल हुए. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने बीएसइआईडीसी में चल रहे कार्यों से संबंधित निर्गत मार्गदर्शिका नव स्वीकृत निर्माण, मरम्मत, लेक्ट्रिफिकेशन से संबंधित मानक एवं बीएसइआईडीसी के स्तर से निर्गत एनआईटी पर विचार-विमर्श किया. इस क्रम में एजेंडावार समीक्षा की. जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा ने अवगत कराया कि बीएसइआईडीसी के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता की सेवा समाप्त होने एवं कार्यालय को सील किये जाने के कारण संचिका लंबित है. साथ ही कतिपय निर्माण कार्य की जांच जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अन्य एजेंसी द्वारा करायी जा रही है. बैठक में संचिकावार समीक्षा कर वस्तु स्थिति से अगली बैठक में अवगत कराने का निर्देश देते जल्द से जल्द संचिका को बीएसइआईडीसी में जमा करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी, सुपौल एवं डीएमटी सुपौल ने अवगत कराया कि भुगतान के लिए तैयार संचिका बीएसइआईडीसी द्वारा प्राप्त कराया जा रहा है. सुपौल जिले के लंबित 171 संचिका तैयार है. लेकिन रेडी फॉर पेमेंट नहीं होने कारण इसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है. वस्तुस्थिति से प्रबंध निदेशक बीएसइआईडीसी को औपचारिक रूप से अवगत कराने का निर्देश देते संचिका को बीएसइआईडीसी के सुपूर्द करने काे कहा. समीक्षा में यह स्पष्ट हुआ कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के स्तर से औपचारिक रूप से कार्यकारी एजेंसी से प्रगति प्रतिवेदन प्राप्त नहीं किया जा रहा है. साथ ही सुपौल जिला द्वारा संबंधित कार्य एजेंसी को उपलब्ध करायी गयी राशि की उपयोगिता की सूचना भी प्राप्त नहीं की गयी है. योजना की प्रगति प्रतिवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त करने एवं जिलाधिकारी के स्तर पर आहूत होने वाले विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक में इस पर समीक्षा कराने का अनुरोध करने का निर्देश दिया. लंबित योजना से संबंधित साइट को कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता के साथ संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भ्रमण करके निर्माण कार्य के वैकल्पिक व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार कर अगले एक सप्ताह के अंदर बीएसइआईडीसी पटना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही अन्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel