सहरसा . जिले के महिषी प्रखंड के नकुचा में लगी भीषण आग की घटना को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा ने पीड़ितों के बीच शुक्रवार को राहत सामग्री वितरण किया. महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोसी प्रमंडल प्रभारी शैलेश कुमार झा, जिला प्रभारी आशुतोष राय उर्फ भगवान राय, सहायक प्रभारी विनित ठाकुर, राहुल बनगांव, रतन कुमार मिश्रा, कुंदन कुमार नकुचा पहुंचकर पीड़ित परिवार को साड़ी, चटाई, चावल, आलू, सरसों तेल, साबुन, सोयाबीन, नमक, हल्दी, चुरा, बिस्किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री पीड़ित परिवारों के बीच वितरण किया. राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा जिला प्रभारी आशुतोष राय ने कहा कि यह प्रयास राजनीतिक नहीं सामाजिक है. समाज के हरेक व्यक्तियों के हरेक खराब वक्त में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा सदैव खड़ा रहने के लिए संकल्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है