सुरक्षा की दृष्टि से प्लेटफार्म नंबर 3 से राज्यरानी एक्सप्रेस का नहीं होगा परिचालन सहरसा. ललितग्राम–सहरसा–पटना राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन प्लेटफार्म नंबर 3 से संभव नहीं है. बीते शुक्रवार की शाम ट्रायल के दौरान प्लेटफार्म नंबर 3 से राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन बाहर हो गया था. जो सुरक्षा की दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं है. राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन शनिवार से प्लेटफार्म नंबर 3 से होता, लेकिन अब नहीं हो सकेगा. यहां बता दें कि बीते शुक्रवार को प्लेटफार्म संख्या 3 से सहरसा से ललितग्राम तक राज्यरानी एक्सप्रेस का ट्रायल किया गया. रेलवे का उद्देश्य यह था कि पटना–सहरसा–ललितग्राम राज्यरानी एक्सप्रेस सहरसा जंक्शन से प्लेटफार्म संख्या 3 से भी खुलेगी. अब तक सहरसा जंक्शन पर राज्यरानी एक्सप्रेस का आगमन और प्रस्थान प्लेटफार्म संख्या एक और प्लेटफार्म संख्या दो से ही होता रहा है. राज्यरानी एक्सप्रेस का आगमन और प्रस्थान प्लेटफार्म संख्या 3 से भी हो सके, इसके लिए शुक्रवार को पटना से सहरसा आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस पहली बार प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची और ललितग्राम के लिए प्रस्थान का ट्रायल किया गया था. लेकिन राज्यरानी एक्सप्रेस का इंजन प्लेटफार्म नंबर 3 से काफी बाहर हो गया था. मिली जानकारी के मुताबिक राज्यरानी एक्सप्रेस का हमेशा से प्लेटफार्म नंबर एक और दो से ही आगमन और प्रस्थान होता रहा है. कई बार प्लेटफार्म एक और दो पर अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन के खड़ी होने की वजह से राज्यरानी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म खाली नहीं रहने की कारण आउटसाइड कर दिया जाता था. इससे ट्रेन भी विलंब हो जाती थी. क्या है कारण प्लेटफार्म नंबर 3 की लंबाई प्लेटफार्म नंबर एक और दो की अपेक्षा काफी कम है. प्लेटफार्म नंबर 3 की लंबाई करीब 540 मीटर है. 20 से 22 कोच की रैक के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 उपयुक्त है. जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस कुल 24 कोच की ट्रेन है. 24 कोच की रैक के लिए लगभग 590 मीटर से अधिक प्लेटफार्म की लंबाई होनी चाहिए. अब प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने जाने के बाद ही राज्यरानी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म नंबर 3 से परिचालन हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

