10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले से राजदीप कुमार का हुआ चयन

राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले से राजदीप कुमार का हुआ चयन

सभी खेल संध ने दी शुभकामना सहरसा. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिसंबर से चार दिसंबर तक आयोजित 69 में राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्कूली प्रतियोगिता के लिए जिले के सोनवर्षा क्षेत्र के मध्य विद्यालय गोदराम के राजदीप कुमार का चयन किया गया है. जिला एथलेटिक संघ सचिव सह एथलेटिक्स के राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी रोशन सिंह धोनी ने जानकारी देते कहा कि राजदीप सोनवर्षा ब्लॉक के गोदराम मध्य विद्यालय के वर्ग आठ का छात्र है. राजदीप ग्रामीण क्षेत्र में रहने के बाद भी अपने जोश, जुनून व काबिलियत के बल पर अंडर 14 आयु वर्ग में राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित किया. राजदीप के पिता पोलाय मंडल भी अपने बच्चों की इस सफलता पर काफी खुश हैं. रोशन सिंह धोनी ने बताया कि राजदीप ने पिछले दिनों पूर्णिया में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया. राजदीप काफी होनहार लड़का है. यथासंभव आगे उसे अच्छा प्रशिक्षण देने, दिलाने का प्रयास करेंगे. राजदीप की इस सफलता पर जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने खुशी व्यक्त करते कहा कि सीमित संसाधनों में जिस तरह जिले के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे राष्ट्रीय फलक पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. निश्चित ही आगामी दिनों में सहरसा बिहार के खेल के क्षेत्र में गिने चुने जिलों में शुमार होगा. वे राजदीप के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें यथासंभव आगे मदद भी करेंगे. राजदीप की इस सफलता पर जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह, उपाध्यक्ष रोहित राज, सैयद शमी अहमद, सचिव रोशन सिंह धोनी, संयुक्त सचिव नीतीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष विप्लव रंजन, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन कुमार, जिला साइकलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला योगासन संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, जिला फुटबाल संघ सचिव मो अशफाक आलम, जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा, जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन, क्रीड़ा भारती जिला मंत्री अंशु मिश्रा, खेल प्रशिक्षक प्रमोद झा, मानस वत्स, तुषार कात्याय, अरुण भारती, सूरज गुप्ता सहित अन्य ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel