बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समीति एवं परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न, दिया दिशा निर्देश सहरसा . जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में शनिवार को डीडीसी संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति व परामर्शदात्री समीति की त्रैमासिक बैठक विकास भवन सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में जिला का साख जमा अनुपात 65.77 प्रतिशत होने की जानकारी दी गयी. इस अनुपात में वृद्धि कर सभी बैंक को अगली समीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक करने की सलाह दी गयी. अभी सितंबर तिमाही तक जिले का वार्षिक साख योजना में लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि 39.09 प्रतिशत रही है. अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सफलता प्रमुखतया सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर ही निर्भर करती है. इसे देखते योजनाओं के वित्त पोषण में समुचित उदारता रखें. विशेषकर कृषि व एमएसएमई प्रक्षेत्र से जुड़ी योजनाओं में ससमय वित्त पोषण करें. इस जिले की अर्थव्यवस्था इन्हीं क्षेत्रों पर सर्वाधिक आधारित है. उन्होंने कहा कि लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करें. जिससे सीडी रेशियो में अपेक्षित प्रगति हो सके एवं लाभुक अपनी व्यापारिक गतिविधि को आगे बढ़ा सके. उन्होंने विभिन्न विभागों एवं बैंकों को बैठक कर आवेदनों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा करने को भी कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि पीएमएफएमई व पीएमईजीपी योजना के वार्षिक लक्ष्य को ध्यान में रखते ऋण स्वीकृत करने की प्रगति को बढ़ायें. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राज कुमार कर्मकार ने मौजूद विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों से मुद्रा, स्वनिधि, जीविका, पीएमएफएमई योजनाओं के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन एवं संवितरण कार्य पूर्ण करने को कहा. बैठक में डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार, एसडीसी बैंकिंग अभिषेक सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राज कुमार कर्मकार, डीडीएम नाबार्ड अभिषेक कुमार, महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मुकेश कुमार एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, जिला समन्वयक, पशुपालन, गव्य विकास, निदेशक आर सेट्टी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

