डीएम व एसपी को दिया ज्ञापन, अनुसंधानकर्ता को बदल चोरी उद्भेदन की मांग सहरसा . सदर थाना कांड संख्या 792/25 को लेकर पीड़ित न्यू कॉलोनी वार्ड 39 निवासी पीड़ित चंचल सिंह के साथ दर्जनों लोगों ने स्टेडियम परिसर में सोमवार एक दिवसीय धरना दिया. धरना के बाद शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर मांग से संबंधित स्मार पत्र सौपा. धरना की अध्यक्षता माले नेता विक्की राम व संचालन सीपीआई नेता शंकर कुमार ने किया. पीड़ित चंचल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को महीने हो गये हैं. लेकिन अभी तक सदर थाना द्वारा सफल उद्भेदन नहीं हो पाया है. उल्टे केस के अनुसंधानकर्त्ता उनके द्वारा चिह्नित लोगों का नाम देने के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं. पीड़ित ने केस के अनुसंधानकर्त्ता को बदलने की मांग करते कहा कि अनुसंधानकर्त्ता ने हमें यह कहा गया कि आपके द्वारा चिह्नित चोर को नहीं पकड़ेंगे. इससे साफ जाहिर होता है कि अनुसंधानकर्त्ता व चिह्नित चोरों में मिलीभगत है. पीड़ित ने कहा कि हम सभी वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाकर थक चुके हैं. लेकिन कहीं से न्याय नहीं मिला. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगायेंगे. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. हमें न्याय नहीं मिला तो धरना के बाद आमरण अनशन व आत्मदाह करने के लिए बाध्य होंगे. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माले नेता विक्की राम ने कहा कि मौलिक अधिकार में न्याय एवं अधिकार के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन करने का अधिकार है. पुलिस प्रशासन एक दो घटना के उद्भेदन करके हजारों घटनाओं को दबाकर आमलोगों को दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्त्ता को बदलकर समान की बरामदगी नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन होगा. सीपीआई के शंकर कुमार ने कहा कि अनुसंधानकर्त्ता खुशबू कुमारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. केस के अनुसंधानकर्त्ता को बदला जाये एवं चोरी की समान की बरामदगी की जाये. अन्यथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में भीम आर्मी के संजय पासवान, रणधीर ठाकुर, नाथो सिंह, मनीष सिंह, नवल किशोर सिंह, मुक्ति साह, कैलाश साह, संतोष सिंह, किशोर सिंह, बाबुल कुमार, अमरजीत राम, गुड्डू कुमार, अनीष कुमार, राजा कुमार, सुनील कुमार, आदित्य कुमार, लालू कुमार, सुनील सिंह, उषा देवी, सोनी देवी, खुशबू सिंह, मिंटू सिंह, मीरा देवी, सीमा देवी, बच्ची देवी सहित अन्य आमजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

