कोपरिया गांव के वार्ड 11 में लगी आग सलखुआ. थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे अचानक लगी आग में एक गरीब परिवार किसान अरविंद यादव का पूरा आशियाना जलकर राख हो गया. हादसे के समय घर में सो रहे परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पीड़ित अरविंद यादव ने बताया कि रात में खाना खाकर परिवार सहित सोये थे. अचानक घर में धुआं भरने और तेज गर्मी महसूस होने पर नींद खुली तो देखा कि घर आग की लपटों में घिर चुका है. शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे और तुरंत अग्निशमन वाहन को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर की पूरी गृहस्थी कपड़ा, अनाज, बर्तन, नगदी, जेवरात, आवश्यक कागजात समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही अंचल कर्मचारी वरुण कुमार मौके पर पहुंचे व क्षति का आकलन किया तथा आश्वासन दिया कि सीओ को रिपोर्ट किया जा रहा है. वही सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि पीड़ित को सरकारी योजनाओं का सहायता राशि आपदा राहत सहित दिलायी जायेगी. वहीं समाजसेवी चंदन कुमार ने भी पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया.कड़ाके की ठंड में पीड़ित परिवार बेघर हो गया है तथा सहायता के इंतजार में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

