21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटिंग को ले प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी

प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन का चुनाव गुरुवार को संपन्न कराया जायेगा, जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गयी है.

सत्तरकटैया. प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन का चुनाव गुरुवार को संपन्न कराया जायेगा, जिसकी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र के मतदाता भी वोट डालने के लिए तैयार हैं. चुनाव प्रचार समाप्त होते ही मतदाताओं ने अपने अपने चहेते प्रत्याशी को मत देने का मन बना लिया है. हर जगह चुनाव के संबंध में चर्चा सुनायी दे रही है. महिषी विधानसभा में सत्तर कटैया के 14, नवहट्टा के 14 तथा महिषी प्रखंड के 11 पंचायत आते हैं, जिसमें मतदान केंद्रों की कुल संख्या 361 है. इस विधानसभा में पुरुष मतदाता एक लाख 50 हजार 336, महिला एक लाख 36 हजार 933, थर्ड जेंडर की संख्या तीन है, कुल दो लाख 87 हजार 272 मतदाताओं को मैदान में चुनाव लड़ रहे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है. सत्तरकटैया प्रखंड के 14 पंचायतों में 124 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसे 16 सेक्टर में विभाजित किया गया है. मध्य विद्यालय बिजलपुर को पिंक बूथ व मध्य विद्यालय सुखासन को आदर्श बूथ बनाया गया. सभी 124 बूथ पर हेल्प डेस्क कर्मी व अल्पसंख्यक आबादी वाले 45 बूथ पर पारदर्शी के लिए भी ड्यूटी लगायी गयी है. इस प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख तीन हजार 683 है, जिसमें पुरुष 54 हजार 037 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 49 हजार 646 है. 85 वर्ष से अधिक उम्र व दिव्यांग 10 तथा युवा मतदाताओं की संख्या 3431 है. विभिन्न मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के लिए मतदान कर्मियों का दल जिला मुख्यालय से रवाना होकर मतदान केंद्रों पर पहुंच चुका है. इस चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की गयी है. प्रखंड क्षेत्र से प्राप्त रुझानों के अनुसार इस चुनाव में जदयू प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक गूंजेश्वर साह व राजद प्रत्याशी पूर्व बीडीओ प्रो गौतम के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस बल के द्वारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel