15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव सभा की तैयारी पूरी, किशोर कुमार ने लिया जायजा

प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव सभा की तैयारी पूरी,

सहरसा . जन सुराज पार्टी बिहार की ओर से प्रदेशव्यापी अभियान के तहत आगामी बिहार बदलाव सभा की भव्य तैयारी जोरों पर है. सोमवार को दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए बलवा हाट उच्च विद्यालय मैदान, बलवाहाट बाजार, सिमरी बख्तियारपुर के आयोजन स्थल पर जोर शोर से तैयारी चल रही है. सभा की तैयारियों का जायजा लेने स्थल पर रविवार को पहुंचे पूर्व विधायक व जन सुराज महासचिव किशोर कुमार, जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, अमृतराज, फोजूर रहमान, डॉ राजीव कुमार सिंह, रविंद्र कुमार यादव मंटू, जितेंद्र सिंह बघेल, वीरेंद्र राम, अमन सिंह ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक साबित होगी. सहरसा की धरती से जन सुराज का संदेश पूरे बिहार में जायेगा एवं जनता को यह एहसास होगा कि अब परिवर्तन का समय आ चुका है. किशोर कुमार ने कहा कि बिहार की जनता लंबे समय से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली व जातीय विद्वेष की राजनीति से परेशान है. जन सुराज पार्टी का लक्ष्य है कि लोगों को इस अंधकार युग से बाहर निकालकर विकास एवं खुशहाली के नए दौर में प्रवेश कराया जाय. उन्होंने आह्वान किया कि सहरसा की यह सभा केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार की नई राजनीति की नींव रखने का ऐतिहासिक क्षण होगा. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे भारी संख्या में शामिल होकर इस आंदोलन को सशक्त बनाएं .किशोर कुमार ने कहा कि आज ज़रूरत है कि हम सब मिलकर बिहार को बदलने का संकल्प लें. सभा की तैयारियों को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. पूरे मैदान को सजाया गया है एवं दूर-दराज़ से आने वाले लोगों के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel