19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में सादे लिबास में भी पुलिस रहेगी मौजूद

मेला में सादे लिबास में भी पुलिस रहेगी मौजूद

दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित सलखुआ. दुर्गा पूजा शांति और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सलखुआ में पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की. बैठक में क्षेत्र के गन्यमान लोगों सहित दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर कई निर्णय लिए गये. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान प्रशासन और पूजा समितियों के बीच आपसी समन्वय और संवाद होता रहना चाहिए. पुलिस की ओर से जारी गाइड लाइन के बारे में भी समिति सदस्यों को जानकारी दी जा रही है. शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मनाने में सहयोग की अपील की. अगर कोई समस्या हो तो दूरभाष के मध्यम से सूचित करें. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह ना फैलायें. पूजा में किसी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं होनी चाहिए. खास करके डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा. कहा कि पूजा पंडाल में पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ हर चौक-चौराहे पर मौजूद रहेंगे. पूजा व मेला में मनचलों पर विशेष नजर रखी जायेगी. पूजा समिति के सदस्यों से अपील की है कि अफवाहों से बचे और कहीं पर भी किसी तरह का कोई अफवाह की सूचना मिलती है तो उसे तुरंत पुलिस प्रशासन सूचित करें. पूजा शांतिपूर्ण करने की अपील की गयी. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान आयोजन समिति रखेंगे. पूजा समिति के सदस्यों इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो. किसी भी हालत में डीजे नहीं बजेगा. मेला कमेटी के अध्यक्ष मुखिया रणवीर यादव एवं अधिवक्ता वसंत यादव सहित लोगों ने कहा कि मेला में शांति व्यवस्था के लिए विशेष बल की आवश्यकता पड़ती है. हालांकि आजतक कोई घटना नहीं हुई है. इस बार 11 एवं 12 अक्तूबर विजयादशमी पर मेला में कव्वाली का आयोजन रखा गया है. मेला में सीसीटीवी कैमरा रहेगा. सलखुआ बाजार, महावीर मंदिर, बाबा चौक एवं ब्लॉक चौक के पास बेरीटेकिंग की जरूरत है. ताकि कोई वाहन मेला परिसर में जाकर विधि व्यवस्था को भंग कर दे. थानाध्यक्ष ने कहा मेला में सादे लिबास में भी पुलिस मौजूद रहेगी. बैठक में राजद के पंचायती राज के जिलाध्यक्ष रतिलाल यादव, सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी सलखुआ के अध्यक्ष मुखिया संघ के अध्यक्ष रणवीर यादव, अधिवक्ता वसंत यादव, राजद के जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, मेराज आलम, देवेंद्र यादव, रोहित कुमार बब्बू, शैलेंद्र यादव, अरुण यादव, सरपंच सूर्यनारायण यादव, पूर्व सरपंच देवनारायण यादव, अधिवक्ता जनार्दन यादव, संतोष यादव, मंजर आलम, तारकेश्वर यादव उर्फ तारणी यादव,पुअनि दीपक राम, लेखापाल दीपक कुमार सहित दर्जनों शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें