नवहट्टा . पुलिस ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मचारी से हुई लूटकांड का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना तीन जुलाई की है, जब बैंक कर्मचारी कौशल कुमार नवहट्टा बाजार स्थित एक सीएसपी में एकत्रित ऋण किस्तें जमा करने पहुंचे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर उनसे नगदी लूट ली और फरार हो गये. 5 जुलाई को मामला दर्ज किया गया. सदर के उप-विभागीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मानव खुफिया, तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चित्ती, घैलाढ़ (मधेपुरा) निवासी पप्पू कुमार पाल उर्फ प्रभु शंकर पाल को गिरफ्तार किया. अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पहले ही पुलिस द्वारा जब्त की जा चुकी थी. गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. वर्ष 2021 में सुपौल सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इस कार्रवाई में नवहट्टा थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार, रोशन कुमार, संजीव कुमार सहित जिला खुफिया इकाई और सशस्त्र बलों के जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

