मध्य विद्यालय झपड़ा टोला का वर्ग कक्ष के बाहर गंदगी के बीच पढ़ने को विवश हुए बच्चे सहरसा. नगर निगम क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय झपड़ा टोला में कुव्यवस्था को लेकर सोमवार को बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. विद्यालय में बंद शौचालय एवं वर्ग कक्ष के बाहर बच्चों के किये गये मल के बीच हो रही कक्षा पर अभिभावक उग्र हो गये व विद्यालय की व्यवस्था पर जमकर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही अन्य कई आरोप भी लगाये. अभिभावक रेखा कुमारी, मंजू देवी, ममता देवी, संगम देवी, रंभा देवी, सजना देवी, काजल देवी, पूनम देवी, रोहिम दास, सुधीर शर्मा, चुनचुन शर्मा, भीम चौधरी, अमन कुमार, रंजीत, सुबोध ने व्यवस्था को दिखलाते कहा कि वर्ग कक्षा के बाहर बच्चों द्वारा शौच कर दिया गया है. जिसकी सफाई नहीं करा कर उस वर्ग कक्ष में बच्चों को बैठाया गया. जबकि कक्षा में शिक्षक तक उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा कि विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं व उनके लिए बने शौचालय को बंद कर दिया गया है. जिससे बच्चे मजबूरन चुपचाप वर्ग कक्षा के बाहर शायद शौच कर देते होंगे. उसकी सफाई नहीं कर उस गंदगी के बीच बच्चों को बैठाना कहीं से भी जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रधानाचार्या ललिता देवी मनमानी करती है. किसी की बात तक सुनने को तैयार नहीं है. यहां पर मेन्यू के अनुसार मिड डे मील तक परोसा नहीं जाता है. ना ही बच्चों को मिलने वाली राशि दी जा रही है. वही विद्यालय में बच्चों के लिए आयी निशुल्क किताब के लिए 20 रुपये से लेकर 50 रुपये तक प्रति बच्चे वसूल किया जा रहा है. वहीं दर्जनों बच्चों ने बताया कि मिड डे मील मेन्यू के अनुसार नहीं मिलता है. सोमवार को जहां चावल दाल सब्जी का मेन्यू है. वहीं बना हुआ खाना चावल व दाल दिखाया गया. जिस पर अभिभावक खासे आक्रोशित नजर आये. बच्चों ने बताया कि शौचालय में ताला बंद रहने से खास कर लड़कियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय प्रधानाचार्या ललिता कुमारी ने कहा कि खेलकूद विषय को लेकर ग्रामीणों को विद्यालय बुलाया गया था. जिस दौरान अभिभावक अनावश्यक गलत आरोप लगा रहे हैं. वर्ग कक्षा के आगे मौजूद शौच के मामले में उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. मौके पर दर्जनों बच्चों के अभिभवक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

