सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 35 सर्वा ढ़ाला के निकट एक गोदाम में मंगलवार के अपराह्न चार बजे आग लगने से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन कार्यालय को दी. साथ ही स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास में जुट गये. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बाबत पूछे जाने पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव ने बताया कि सर्वा ढ़ाला, रेलवे वाशिंग पीट के निकट संतोष सिन्हा के गोदाम में आग लगी. जिसमें बहुत बड़ी क्षति नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि घंटों कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. जिसमें अग्निशमन के तीन बड़ी वाहन एवं एक छोटी वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी गोदाम के मालिक से ली जा रही है. मौके पर सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रधान अग्निक निरंजन कुमार, प्रदीप कुमार तिवारी, चालक राजेश रंजन, अरविंद कुमार, रफीक अंसारी, अग्निक अमित कुमार साह, रामकुमार, अभिमन्यु राज, अनुपम रजक, सिंपल कुमारी सहित अन्य कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

