16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित मंडन मिश्र कृषि महाविद्यालय को विश्व विद्यालय का मिले दर्जाः प्रवीण आनंद

पंडित मंडन मिश्र कृषि महाविद्यालय को विश्व विद्यालय का मिले दर्जाः प्रवीण आनंद

सहरसा . पंडित मंडन मिश्र कृषि महाविद्यालय को विश्व विद्यालय के दर्जा प्रदान करने के लिए कोसी विकास संघर्ष मोर्चा ने कृषि मंत्री को पत्र प्रेषित किया है. मोर्चा अध्यक्ष विनोद कुमार झा व संरक्षक प्रवीण आनंद ने लिखे पत्र में कहा कि विगत कई वर्षों से महाविद्यालय कृषि शिक्षा, अनुसंधान व नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है. यह संस्थान बिहार के कोसी क्षेत्र में कृषि विज्ञान के प्रसार व किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह महाविद्यालय विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक सभी मानकों को पूर्ण करता है एवं इसकी आधारभूत संरचना, शिक्षण व्यवस्था, अनुसंधान क्षमता एवं कृषि क्षेत्र में योगदान को देखते हुए इसे विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कृषि विज्ञान के विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय शोध हो रहा है. जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि एवं किसानों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी मिल रही है. यहां आधुनिक प्रयोगशाला, कृषि अनुसंधान केंद्र, पुस्तकालय, छात्रावास, स्मार्ट कक्षा एवं समुचित अनुसंधान सुविधा उपलब्ध है. जो इसे एक पूर्ण विश्वविद्यालय के रूप में कार्य करने के लिए सक्षम बनाती है. यह संस्थान बिहार के कोसी प्रक्षेत्र सहित पूरे राज्य के किसानों को वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रहा है. इसे विश्वविद्यालय का दर्जा मिलता है, तो कृषि के क्षेत्र में नवाचार को और अधिक गति मिलेगी. महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा निर्धारित सभी मानकों को पूर्ण करता है एवं आवश्यक शैक्षणिक व शोध सुविधा उपलब्ध कराता है. उन्होंने अनुरोध किया कि इस महाविद्यालय को पंडित मंडन मिश्र कृषि विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता प्रदान कर इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दें. जिससे क्षेत्रीय कृषि विकास को एक नई दिशा मिल सके एवं अधिक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कृषि शिक्षा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि जब भागलपुर से कट कर जिला एवं प्रमंडल सहरसा हो गया. यहां तक कि सभी प्रमंडलीय स्तर के संस्थानों की स्थापना सहरसा में हो गयी तो कृषि विश्वविद्यालय भी दे देनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें