7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में जलाया पाकिस्तानी झंडा

पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में जलाया पाकिस्तानी झंडा

आजाद युवा विचार मंच ने दो मिनट का मौन रखते हुए दी श्रद्धांजलि सहरसा. आजाद युवा विचार मंच के बैनर तले शुक्रवार की संध्या पहलगाम में किये गये निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछकर निर्मम हत्या के विरोध में पाकिस्तानी झंडे को जलाया गया. साथ ही दो मिनट का मौन रखते हुए मारे गये सभी पर्यटकों एवं शहीद हुए सेना के दो जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष अशोक झा लाल ने की. जबकि कार्यक्रम प्रणव प्रेम के संचालन व सत्यम फिजिकल एकेडमी के संयोजन में किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते मंच संस्थापक सदस्य शैलेश कुमार झा ने कहा कि आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर की गयी हत्या देश की संप्रभुता पर हमला है. आतंकियों का मकसद देश में गृह युद्ध की स्थिति उत्पन्न करना है. जो कभी पूरा नहीं हो सकता. संपूर्ण भारतवासियों सहित हमसबों की एक ही मांग है कि जिस तरह इजरायल ने अपने संप्रभुता के लिए गाजा का हश्र किया, वही हाल पाकिस्तान का जल्द होना चाहिए. कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के आशुतोष राय उर्फ भगवान राय, अधिवक्ता ज्योति कुमार सिंह, वार्ड पार्षद चंदन सिंह, गजमोहन झा, शमीर पाठक, दिपक कुमार,शिक्षक नेता, संजय यादव, मिट्ठू सिंह, अक्षय कुमार, मृत्युंजय झा, अंशु मिश्रा, सुर्य प्रकाश झा, अखिलेश झा, ऋषिकांत पांडे, चंदन कुमार, राकेश रंजन, उदय कुमार, संजीव कुमार झा, राजेश कुमार, सुरज कुमार चुन्नू, पिक्कु मिश्रा, विनित ठाकुर, नटवर कुमार, ज्ञानु कुमार, सूरज कुमार, सहित सत्यम फिजिकल एकेडमी के सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तानी झंडे को जलाया. फोटो – सहरसा 03 – पाक का झंडा जलाते कार्यकर्ता …………………………………………………………………………. महागठबंधन के दलों ने पहलगाम हमला में मारे गये शहीदों के लिए निकाला कैंडल मार्च दो मिनट का मौन रख की श्रद्धांजलि अर्पित सहरसा जम्मू-कश्मीर पहलगाम में आतंकी हमला में मारे गये शहीद लोगों की आत्मा की शांति एवं आतंकियों पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर महागठबंधन दलों ने शुक्रवार की संध्या कैंडल मार्च निकाला. वीर कुंवर सिंह चौक से शंकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. शंकर चौक पर हमले में शहीद लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद घटना है. जिसने जम्मू-कश्मीर ही नहीं पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस जघन्य कृत्य के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश एवं शोक है. महागठबंधन हमले में शहीद लोगों के परिजनों, जम्मू-कश्मीर के साथ पूरे देश के लिए एकजुटता में खड़ा है. यह हमले हमारी सामूहिक मानवता पर हमला है. कैंडिल मार्च का नेतृत्व राजद के पूर्व विधायक अरूण यादव ने किया. कार्यक्रम में डॉ तारानंद सादा, धीरेंद्र यादव, गौतम कृष्ण, मनोज यादव, टुनटुन शर्मा, सतीश कुमार साह, गोविंद तांती, गुंजन देवी, प्रतिमा कुमारी, भीम भारती, सीपीएम जिला सचिव रणधीर यादव, कुलानंद यादव, नसीम उद्दीन, मनोज शर्मा, मो असलम नसीम मिस्त्री, सलीम उद्दीन, बलराम यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश झा, हीरा प्रभाकर, सत्यनारायण चौपाल, बद्री यादव, सीपीआई जिला सचिव प्रमानंद ठाकुर, शंकर कुमार, प्रभुलाल दास, मुकेश पासवान, माले के विक्की राम, कुंदन कुमार, वीआईपी के गोपाल विंद, राजद के कौशल यादव, सुमन सिंह, पवन शर्मा, पवन यादव, सतीश साह, शंकर यादव, मुकेश यादव, मो मोबीन, विक्रम यादव, चिंटु गुप्ता, मनोज यादव, भूपेंद्र यादव, जावेद अनवर चांद, गीता यादव, सविता देवी, कोमल कुमारी, अजय निषाद, प्रताप दास, रमेश कुमार शर्मा, भावेश सिंह, विकास कुमार राऊत सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. फोटो – सहरसा 04 – कैंडल मार्च निकालते महागठबंधन नेता व कार्यकर्ता ……………………………………………………………….. अभाविप ने पहलाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च देश की एकता व अखंडता को खंडित करने वाले तत्वों के खिलाफ हमेशा लड़ती रही है अभाविप सहरसा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार की संध्या जम्मू कश्मीर के पहलाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के खिलाफ स्थानीय शंकर चौक से थाना चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि धर्म के आधार पर हमला किया गया है. यह केवल नागरिकों की हत्या मात्र नहीं है. यह हिंदू समुदाय को डराने की कोशिश है. वैश्विक स्तर पर हिंदुओं के उत्थान को जिहादी मानसिकता के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. आज पूरा देश आक्रोशित है. इस जघन्य नरसंहार में शामिल आतंकियों का नाश होना चाहिए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश के एकता अखंडता को खंडित करने वाले तत्वों के खिलाफ हमेशा लड़ती रही है. लेकिन हमारे ही समाज में कुछ ऐसे तत्व हैं जो हिंदुओं की हत्या पर मौन व्रत धारण कर लेते हैं. प्रांत विधि कार्य संयोजक मोनू झा ने कहा कि यह आतंकी हमला सिर्फ एक धर्मों को टारगेट किया गया. कहीं ना कहीं पूरे हिंदू समाज के धर्म को चुनौती देने का काम किया गया है. वहीं जिला सह संयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि निहत्थे लोगों को गोली मार कर करोड़ों भारतीयों को चुनौती दी है. हम सभी देश की सरकार के साथ खड़े हैं. वहीं जयंत जोशी ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओं ने लाल चौक पर तिरंगा फहराने का काम किया था. आतंकियों से लोहा लेने में अभाविप कार्यकर्ता पीछे नहीं हटेंगे. आक्रोश मार्च में जिला एसएफडी संयोजक शुभम केसरी, कॉलेज उपाध्यक्ष तन्मय राज, गणेश यादव, रोशन कुमार, शिवम केसरी, फुलदेव साह, रोहित कुमार, दीपक कुमार, राजदेव कुमार, मानस झा, पुनीत आनंद, आकाश कुमार, आदर्श गुप्ता, रोहन कुमार, कृष्णा कुमार, सन्नी कुमार, प्रकाश कुमार, प्रजा पासवान, मौसम कुमार, सत्यम कुमार, शिवम् कुमारा, राणा कुमार, रोहित गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. फोटो – सहरसा 05 – आक्रोश मार्च निकालते कार्यकर्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel