14 को मुख्यमंत्री कर सकते हैं भूमिपूजन
सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के बंगाली बाजार स्थित समपार संख्या 31 पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर इन दिनों प्रशासनिक गतिविधि तेज है. वहीं अब भी कुछ व्यापारी वर्ग इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं, जबकि जिले के लोगों में इस निर्माण की दिशा में हो रही तैयारी से खुशी है. युवाओं की टोली कुछ विरोधी व्यवसायियों से जनहित में विरोध छोड़ने के लिए सड़कों पर उतर विरोध त्यागने का आग्रह कर रहे हैं, जिससे कोई अड़चन नहीं हो. वहीं जानकारी के अनुसार, आगामी 17 सितंबर से निर्माण कार्य शुरू होने की बात सामने आ रही है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन में आने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है. निर्माण एजेंसी जहां मिट्टी के जांच के कार्य को अंतिम रूप देने में लगी है, वहीं निर्माण में लगने वाल मेटेरियल भी जमा करने में जुट गयी है. निर्माण एजेंसी के कर्मियों एवं अधिकारियों के रहने के लिए गंगजला चौक स्थित बस स्टैंड में कॉटेज एवं वाहन सहित सामग्रियों को रखा जाने लगा है. कॉटेज का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है, जिससे निर्माण कार्य के लिए आने वाले कर्मी एवं अधिकारी को रहने में असुविधा नहीं हो.जल्द हटाये जाएंगे बचे हुए अतिक्रमण
बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य आगामी 17 सितंबर से शुरू होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है. इस बीच बचे अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया जायेगा. वहीं 14 सितंबर को निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन की संभावना व्यक्त की गयी है. भूमि पूजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की पूरी संभावना बतायी जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन इससे अपनी अनिभिज्ञता जता रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता बबलू कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य संभवतः 17 सितंबर से शुरू होगा. जो निरंतर बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. निर्माण कार्य समय से पूरा हो, इसका प्रयास रहेगा.डीबी रोड से शुरू होगा निर्माण कार्य
बंगाली बाजार ओवरब्रिज निर्माण कार्य डीबी रोड से शुरू होगा. पहले चरण में पाइल का निर्माण होगा. पूर्व में बंगाली बाजार से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना व्यक्त की गयी थी, लेकिन अब निर्माण कार्य डीबी रोड से शुरू होने की बात सामने आ रही है. सहायक अभियंता बबलू कुमार ने बताया कि बंगाली बाजार से निर्माण कार्य शुरू करने में रेलवे के हाइट को लेकर थोड़ी समस्या है. जिसे देखते डीबी रोड या धर्मशाला रोड से शुरू होगा. निर्माण एजंसी द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी है. लगातार मेटेरियल सहित अन्य आवश्यक सामग्री का जुटान हो रहा है. नक्शा का डिजाइन लगभग तैयार है. एप्रुवल मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा. सभी आवश्यक तैयारी जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

