19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है : मंत्री

हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है : मंत्री

जम्हरा पंचायत के मुखिया धीरेंद्र महतो के आवास पर पहुंचे मंत्री, किया गया स्वागत पतरघट. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार एवं मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा शनिवार की शाम जम्हरा पंचायत के मुखिया धीरेंद्र महतो के निज आवास पर पहुंचे व परिसर में स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में विधि पूर्वक पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंत्रीद्भय का मुखिया धीरेंद्र महतो व जदयू के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर मिथिला परंपरा के अनुसार पाग चादर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार के विकासात्मक योजनाओं के संबंध में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सभी समुदाय की महिलाओं को सभी क्षेत्रों में विशेष भागीदारी दी जा रही है. इसके अलावे सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. डेढ़ करोड़ घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. साथ ही खाद्यान्न योजना का भी लाभ सभी वर्गों को दिया जा रहा है. मंत्री ने स्थानीय मुखिया धीरेंद्र महतो के द्वारा पंचायत में धरातल पर लगातार किए जा रहे विकासात्मक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुखिया द्वारा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि आमजनों के बीच जाकर सरकार के विकासात्मक योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दें. जबकि बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि हमारी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है. सबका साथ सबका विकास के कामों में भरोसा करती है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र देव, सुजो मेहता, पूर्व जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह, आनंदी मेहता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार साह, मस्तान मंडल, घनश्याम झा, शैलेंद्र सादा, गोविंद सादा, धर्मेंद्र कुमार, सुमन महतो, दिलीप यादव, पंकज सिंह बबलू सिंह, सुनील यादव, टुनटुन पटेल, उमेश महतो, विकास कुमार, कुमार महतो, बीरवल महतो, अमीन महतो, शिवकुमार मंडल सहित बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel