सरकारी एवं निजी विद्यालय में होने वाले प्रार्थना गीतों का है संकलन सहरसा . उच्च विद्यालय सहसौल के शिक्षक सह राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित आनंद कुमार झा द्वारा संपादित किताब प्रार्थना गीत का शनिवार को लोकार्पण सामान्य शाखा पदाधिकारी सह ओएसडी अमित कुमार ने किया. उन्होंने ने बताया कि संपादित किताब में सरकारी व निजी विद्यालय में होने वाले प्रार्थना गीतों का संकलन है. कुल सौ गीतों के इस समेकित संकलन में विद्यालयी बच्चों के सामाजिक, मानसिक, नैतिक व सर्वांगीण विकास को केंद्रित कर संपादन किया गया है. साहित्य के साथ कदमताल कर बच्चों को शिक्षित कर रहे श्री झा जिला में ई मैग्जीन अंकुर का संपादन व संचालन कर बच्चों को आगे बढा रहे हैं. इससे पूर्व पहली बार बाल कवि सम्मेलन का आयोजन कर सैकड़ों बच्चों को कविता पाठ के लिए मंच दिया. संवाद एवं लोकार्पण समारोह में संपादित किताब पर समीक्षा की गयी. जिसमें कई लोग मौजूद रहे. सभी ने इस संपादित रचना की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं इसे मिल का पत्थर बताया. जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक समुदाय एवं साहित्य परिषद सहरसा ने शुभकामनाएं दी. सहयोग में किशोर कुमार, फणीभूषण कुमार, नवल कुमार लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है