दो वर्षों से अधिक समय से कर रहा था यौन शोषण, अब कर रहा पहचानने से इंकार पीड़िता की मां ने थाना में आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दो वर्षों से अधिक समय तक यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है. यौन शोषण का आरोप विनोद कुमार के पुत्र नीरज कुमार पर लगा है. पीड़िता की मां द्वारा थाना में दिए गये आवेदन के अनुसार आरोपी ने नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और इस दौरान लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. आवेदन में बताया गया है कि पीड़िता की वर्तमान उम्र 16 वर्ष है. आरोपी नीरज कुमार चोरी-छिपे घर में बुलाकर लड़की से संपर्क करता था और कथित तौर पर शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता की मां का आरोप है कि चोरी-छिपे आरोपी ने घर में ही विवाह कर लिया. वहीं करीब 10–15 दिन पूर्व आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर यह कहकर घर के जेवरात ले लिए कि वह उसे अपने साथ ले जायेगा. इस पर पीड़िता ने एक सोने का चेन, एक पायल, कान के दो उपरकन्ना सहित अन्य जेवरात आरोपी को दे दिए. बाद में जब पीड़िता की मां ने अपने जेवर पहनने के लिए तलाश की तो वे घर में नहीं मिले. पूछताछ करने पर पीड़िता ने पूरी घटना अपनी मां को बताया. इसके बाद मामले को समाज के लोगों के समक्ष रखा गया और पंचायत भी बुलायी गयी, लेकिन पंचायत के दौरान आरोपी नीरज कुमार और उसके परिजनों ने जेवरात देने से इंकार कर दिया. आरोपी ने यहां तक कह दिया कि वह लड़की को पहचानता तक नहीं है, जबकि पीड़िता के पास आरोपी के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिन्हें वह साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत कर रही है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि इस घटना से उसकी पुत्री की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गयी है. उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. इस बीच जानकारी मिली कि आरोपी के परिजनों ने नीरज कुमार की शादी कहीं और तय कर दी है, जिससे पीड़िता का भविष्य अंधकारमय हो गया है. साथ ही परिवार को एक लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात का नुकसान भी हुआ है. आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि जब आरोपी की शादी की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिजन उसके घर पहुंचे तो आरोपी को उसके परिजनों ने किसी रिश्तेदार के यहां छिपा दिया. इस दौरान पीड़िता के परिवार को धमकी भी दी गयी कि अगर उन्होंने अपनी बेटी की शादी कहीं और नहीं की तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

