जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जल जीवन हरियाली अभियान की बैठकठोस द्रव्य अपशिष्ट निस्तारण के कार्यों की हुई समीक्षा, सहरसा. जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जल जीवन-हरियाली अभियान के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए किये जा रहे कार्यों समीक्षा के क्रम में नल जल योजना की वर्तमान संचालन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल व बुडको को नल जल योजना के निर्बाध, सुचारु संचालन व योजना विषय के प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल को नल जल योजना संबंधित अपूर्ण योजनाओं को जनवरी के दूसरे सप्ताह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत क्रियान्वित ठोस द्रव्य अपशिष्ट निस्तारण के लिए किये जा रहे प्रयासों क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 91 प्रतिशत उपलब्धि के संबंध में जानकारी दी गयी. शेष लक्ष्य को यथाशीघ्र प्राप्त करने का निर्देश दिया. आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, निदेशक एनईपी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

