सहरसा . श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय भरतजी राम ने बताया कि होटल होलीडे सहरसा द्वारा 25 फरवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जनरल मैनेजर एक, रिसेप्शनिस्ट एक, वेटर के दो के पदों के लिए 18 से 35 वर्ष के शिक्षित बेरोजगार युवा भाग ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि जनरल मैनेजर के लिए स्नातक के साथ एक वर्ष का एक्सपीरियंस, रिसेप्शनिस्ट के लिए इंटरमीडिएट सहित कंप्यूटर ज्ञान, वेटर के लिए मैट्रिक के साथ गुड कम्युनिकेशन स्किल आवश्यक है. इग्नू की स्नातक विज्ञान कार्यक्रम की सत्रांत प्रायोगिक एवं परीक्षा 27 से सहरसा . इग्नू क्षेत्रीय केंद क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के तहत शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां, एमएलटी कॉलेज सहरसा व डीएस कॉलेज कटिहार में बीएससीजी व बीएससीएम कार्यक्रम में नामांकित शिक्षार्थियों का सत्रांत प्रायोगिक सत्र व परीक्षा 27 फरवरी से शिक्षार्थी सहायता केंद्र पूर्णियां महिला महाविद्यालय पूर्णियां में आयोजित की जा रही है. जिसमें भाग लेने के लिए शिक्षार्थी को मोबाइल नंबर या ई मेल के माध्यम से पंजीकरण कराना आवश्यक है. इस सत्र की समय सारिणी एवं आवश्यक निर्देश क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाईट पर उपलब्ध है. प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए सात दिवस में 14 प्रायोगिक सत्र आयोजित होगी. जिसमें सभी सत्र में उपस्थिति अनिवार्य है. सभी सत्र में उपस्थिति के आधार पर ही अंतिम दिन परीक्षा में भाग लेने की अनुमति होगी. प्रायोगिक सत्र एवं परीक्षा में भाग लेने के लिए इग्नू द्वारा निर्गत पहचान-पत्र साथ रखना अनिवार्य है. वैसे शिक्षार्थी जो जुलाई 2022 सत्र के बाद पंजीकृत हैं एवं सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरते समय प्रायोगिक परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है वे प्रायोगिक सत्र एवं परीक्षा में भाग लेने से पहले राशि 11 सौ विलंब शुल्क एवं राशि तीन सौ प्रति पाठ्यक्रम की दर से डिमांड ड्राफ्ट क्षेत्रीय केंद्र में जमा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है