13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

नदी में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर केदली पंचायत में बुधवार की शाम एक वृद्ध महिला की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक कैदली निवासी फुनी देवी पिछले दो दिनों से घर से गायब थी. जिसका बुधवार की शाम कोसी नदी की उप धारा में शव मिला. स्थानीय लोगों के द्वारा शव को नदी से निकालकर स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. …………………………………………………………………………………. गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम करवाये गये शव की नहीं हुई पहचान सौरबाजार . गड्ढे से निकलकर पोस्टमार्टम करवाये गये एक युवती के शव की पहचान चौथे दिन तक भी नहीं हो पायी है. शव की स्थिति खराब हो जाने के कारण सहरसा में उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. जिसके बाद सैंपल को भागलपुर भेजा गया है. सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान कराने की प्रक्रिया में रखा गया. लेकिन अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है. मालूम हो कि तीन दिन पहले थाना क्षेत्र के हनुमान नगर और महेशपुर गांव के बीच सिंचाई विभाग के नहर किनारे गड्ढा खोदकर गाड़े हुए अवस्था में एक युवती का शव पाया गया था. शव को लगभग 10 दिन पहले वहां गाड़ा गया था. जिसके कारण उस जगह से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को किए जाने के बाद सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश और एसएफएल की टीम शव को गड्ढा से निकाल कर पोस्टमार्टम में भेजने के बाद जांच में जुटी है. लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है कि आखिर युवती की हत्या क्यों किसने किस उद्देश्य से करने के बाद इन्हें नहर पर गड्ढा खोदकर मिट्टी में गाड़ दिया था. सूत्रों के अनुसार एक युवती नादो पंचायत के खैरा गांव से गायब है. जिसका पता नहीं चल पाया है. छात्र से नकद व मोबाइल छीना सहरसा. सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोशली पट्टी गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी भुवनेश्वरी यादव के 18 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार ने पॉलिटेक्निक स्थित कारू खिरहर हॉल्ट के समीप बाइक सवार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा 2 हजार नकद व मोबाइल छीन लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि लॉज में रहकर वह पढ़ाई करता है. गुरुवार की सुबह 8 बजे वह कोचिंग के लिए पैदल जा रहा था. जैसे ही वह कारू खिरहर हॉल्ट के समीप पहुंचा कि तभी बाइक पर सवार दो अपराधी गमछा बांधकर वहां पहुंचा और हथियार दिखा कर उसे घेर लिया. उसके बाद उसने हथियार के बल पर उसका मोबाइल व 2 हजार रुपया छीन कर भाग गया. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. ……………………………………………………………………………………… बाइक की चोरी सहरसा. सुपौल जिले के सिमड़ा टोला मालिकाना गांव निवासी अभिमन्यु कुमार ने स्थानीय सिमराहा स्थित बनवारी शंकर महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान अपनी बाइक बीआर 19 टी 2510 के चोरी हो जाने को लेकर आवेदन दिया है. दिये आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें