शुक्रवार को सरायगढ़ बाइपास का सीआरएस ने किया निरीक्षण
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम भी रहे मौजूद
सहरसा. अब सहरसा से सुपौल सरायगढ़ के रास्ते दरभंगा जाने वाली ट्रेनों का सरायगढ़ में इंजन रिवर्स नहीं होगा. दरभंगा लहेरिया सराय जाने वाली ट्रेन सीधा बाइपास लाइन से गुजरेगी. शुक्रवार को गुरू प्रकाश, संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा समस्तीपुर मंडल के बैजनाथपुर अंदौली और न्यू झाझा स्टेशनों के मध्य 4.22 किमी लंबे नवनिर्मित बाइपास रेल लाइन का मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इस रेलखंड का स्पेशल ट्रेन द्वारा 110 किमी प्रतिघंटा की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया. निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा सहित निर्माण विभाग तथा समस्तीपुर मंडल के अन्य अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि निर्मली-सरायगढ़ के रास्ते दरभंगा से सहरसा जाने व आने वाली ट्रेनों का सरायगढ़ में इंजन रिवर्सल करना पड़ता था. इस बाइपास के चालू हो जाने से अब सरायगढ़ में बिना इंजन रिवर्सल किये ट्रेनों का निर्बाध परिचालन में मदद मिलेगी. सहरसा से सरायगढ़ निर्मली दरभंगा के रास्ते पैसेंजर सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

