पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत जलैया बस्ती निवासी महेश्वरी यादव हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त के घर पर बुधवार को पस्तपार पुलिस द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया. थाना अध्यक्ष पस्तपार विजय कुमार पासवान ने बताया कि पस्तपार थाना के जलैया बस्ती निवासी महेश्वरी यादव हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त मुरारी यादव, देवो कुमार, परशुराम यादव, गणेश यादव, कार्तिक यादव, अनिल यादव, अनिल यादव, बीपी यादव, शशि यादव, फूलो यादव, सभी निवासी ग्राम जलैया पंचायत पस्तपार थाना पस्तपार के द्वारा लंबे अर्से से फरार रहने की स्थिति में पुलिस द्वारा आरोपित के घर पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपी ने अगर न्यायालय में जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया तो गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में बहुत जल्द ही कुर्की जब्ती की सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इश्तेहार चिपकाये जानें के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं पुलिस के जवान तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

