9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सौरबाजार प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध पारित अविश्वास प्रस्ताव स्थगित

सौरबाजार प्रखंड के प्रमुख नजमुन निशा के विरुद्ध पारित अविश्वास प्रस्ताव को उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने स्थगित करने का निर्देश दिया है.

सहरसा. जिले के सौरबाजार प्रखंड के प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा के विरुद्ध पारित अविश्वास प्रस्ताव को उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में बुधवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने स्थगित करने का निर्देश दिया है. इस आशय को लेकर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे पत्र में कहा कि सौरबाजार प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा ने सीडब्ल्यूजेसी 13589/25 में पिछले दो सितंबर को पारित न्यायादेश के आलोक में पारित अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई को स्थगित रखने का अनुरोध किया गया था. जिस आलोक में सरकारी वकील से विधि सम्मत परामर्श की मांग की गयी. जिसमें उन्होंने अगली कार्यवाही को स्थगित रखने का परामर्श दिया. न्यायादेश के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव को स्थगित किया. मालूम हो कि सौरबाजार प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों द्वारा लाया गया था. विभागीय निर्देश पर हुई बैठक में पिछले दो सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. इधर इस मामले को लेकर प्रखंड प्रमुख नजमुन निशा ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. जिसमें पिछले दो सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव स्थगित करने का न्यायादेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel