16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बगैर वीजा और पासपोर्ट के सहरसा जंक्शन से नाइजीरियन गिरफ्तार

बगैर वीजा और पासपोर्ट के सहरसा जंक्शन से नाइजीरियन गिरफ्तार

विदेशी पर ड्रग्स स्मगलिंग करने का शक दिल्ली और मुंबई पुलिस से भी किया जा रहा संपर्क क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी पहुंची रेलवे सुरक्षा बल ने सहरसा जंक्शन पर कोसी एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार बनमनखी और पूर्णिया से जोड़ा जा रहा कनेक्शन सहरसा. रेलवे सुरक्षा बल ने सहरसा जंक्शन पर हटिया से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली कोसी एक्सप्रेस से संदिग्ध अवस्था में विदेशी नागरिक एक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. इसके पास से भारत में प्रवेश का कोई वीजा और पासपोर्ट भी नहीं मिला है. पटना से हटिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस में विदेशी नागरिक सफर कर रहा था. रेलवे सुरक्षा बल ने नाइजीरियन से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए रेल जीआरपी को मामला सुपुर्द कर दिया. हालांकि खबर लिखे जाने तक रेलवे पुलिस के उच्च पदाधिकारी द्वारा विदेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही थी. रेल सूत्र के मुताबिक बीते शुक्रवार ऑन ड्यूटी कोसी एक्सप्रेस मैं तैनात टीटीई तेजनारायण द्वारा रात्रि 10.15 बजे आवश्यक कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल को एक मेमो दिया गया. जिसमे दर्शाया गया कि उनके द्वारा गाड़ी संख्या 18626 की चेकिंग के दौरान एक विदेशी मूल का व्यक्ति बिना किसी टिकट या पास के पटना से यात्रा करते हुए इस ट्रेन के जेनरल बोगी में मिले. उक्त मेमो के आलोक में इंस्पेक्टर धनंजय कुमार अपने बल के साथ वहां पहुंच कर पूछताछ की तो मालूम हुआ कि विदेशी मूल के व्यक्ति का नाम अब्राहम, उम्र करीब 45 वर्ष, पिता अमेड, निवास स्थान इसाला, मबानो, एलजीए, राज्य इमो, देश नायजेरिया तथा वह वर्ष 2013 से भारत के नवी मुंबई के खारघर, सेक्टर 35 में निवास कर रहा है तथा वह पेशे से संगीतकार है. वह खुद को नायजेरिया का निवासी कहता है और अपने किसी भारतीय मित्र जो पूर्णिया जिला के चंपानगर में रहता है, से मिलने मुंबई से किसी गाड़ी से पटना आया तथा पटना से गाड़ी संख्या 18626 से बनमनखी जा रहा था. उक्त व्यक्ति से उसका पासपोर्ट, वीजा व अन्य कोई भी दस्तावेज जो इस बात की पुष्टि करे की वह नायजेरिया का निवासी है, प्रस्तुत करने के लिए कहे जाने पर वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा. उसने बतया कि उसका सभी दस्तावेज संगीतकर होने का पहचान पत्र, टिकट व 1500 सौ रुपए नगद पटना में खो गया. पूछताछ के बाद उसे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उनके पास एक पिठू बैग व सैमसंग कम्पनी का मोबाइल सहित टीटी की मौजूदगी में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाया गाया तथा आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस के प्राथमिकी सुपुर्द किया गया. ड्रग्स स्मगलिंग का शक रेल पुलिस को प्रारंभिक जांच में विदेशी नागरिक ड्रग्स स्मगलर लग रहा है. लेकिन खबर लिखिए जाने तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं पूरे मामले को रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है. दिल्ली और मुंबई से भी किया जा रहा है संपर्क विदेशी नागरिक के बारे में दिल्ली मुंबई सहित अन्य महानगर में भी पुलिस को अवगत करा कर मामले की जांच में रेल पुलिस जुट गई है. क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची सूचना मिलने के बाद जांच के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो और क्राइम ब्रांच की टीम भी सहरसा जंक्शन पहुंची. खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी. इसके अलावा जिला पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे. फिलहाल जिला प्रशासन को मामले से अवगत करा दिया गया है. मामले की पूरी जांच में पुलिस अधिकारियों की टीम लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel