29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएनएसआरकेएस कॉलेज में नये कर्मचारी संघ का हुआ गठन

एसएनएसआरकेएस कॉलेज में नये कर्मचारी संघ का हुआ गठन

मनीष कुमार सिंह बने महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष सहरसा . सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में महासंघ प्रक्षेत्र के निर्देशानुसार महाविद्यालय में गुरुवार को प्रक्षेत्र मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय के पुराने शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ को भंग करते नये कर्मचारी संघ का गठन सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से किया गया. सभी कर्मचारियों ने एक मत से मनीष कुमार सिंह को महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का अध्यक्ष, अभिनव कुमार को उपाध्यक्ष, सचिव के रूप में सत्यम, संयुक्त सचिव के लिए संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मो तौसीफ आलम को चुना. महाविद्यालय के प्रधान सहायक ओम प्रकाश सिंह के देखरेख में चुनाव हुआ. निर्विरोध जीत पर बधाई देने वाले में संघ के पूर्व सचिव देवकांत सिंह ने कहा कि नया कर्मचारी संघ कर्मचारियों के लिए जुझारू रूप से पदाधिकारी से मिलकर काम करेगा. प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने जीते सभी पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के साथ मिलजुल कर हम काम करेंगे. निर्विरोध जीत पर बधाई देने वालों में किशोर कुमार सिंह, परशुराम सिंह, श्याम सुंदर पोद्दार, भवानी तिवारी, गोपाल यादव, श्रवण मिश्रा, शशि नाथ यादव, सत्यनारायण यादव, कामेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, अजय कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, नितेश्वर निर्भय, बसंत कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, बिंदु कुमारी, सुनीता कुमारी, शंभु यादव, ओम प्रकाश पंडित, बब्बन सिंह, रामजी महतो, राम सागर सहित सभी कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel