एनडीए के घटक दलों की संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र के आजाद नगर गंज स्थित एक आवासीय परिसर में मंगलवार को एनडीए के घटक दलों की संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में 12 सितंबर को नगर के उच्च विद्यालय मैदान में प्रस्तावित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल, ऐतिहासिक और भव्य बनाने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता स्तर तक बड़ी संख्या में शामिल होकर संगठन को मजबूत करेंगे. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया ने कहा कि एनडीए गठबंधन का मुख्य लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतकर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाना है. उन्होंने भरोसा जताया कि जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी विजयी होंगे. उन्होंने सम्मेलन को लेकर कहा कि 12 सितंबर को सिमरी बख्तियारपुर में अभूतपूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. भाजपा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा ने कहा कि सम्मेलन को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने का संकल्प संगठन स्तर पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर उत्साह और ऊर्जा का संचार करेंगे. प्रेसवार्ता में लोजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, हम जिलाध्यक्ष रामरतन ऋषिदेव, शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीशू, देवेंद्र कुमार देव, जदयू नेता ललन कुमार, राजीव रंजन साह, नरेश पासवान, दुर्गेश पासवान, उपेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, श्याम भारती, श्रीकृष्ण झा, सुमित सिन्हा, अकलू दास, प्रमोद साह, अरविंद कुमार सहित अन्य नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया. यह सम्मेलन एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय और संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनज़र इसे राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

