16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर 19 में तीन हजार मीटर दौड़ में नंदनी को मिला सिल्वर मेडल

अंडर 19 में तीन हजार मीटर दौड़ में नंदनी को मिला सिल्वर मेडल

एथलीट के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का शानदार प्रदर्शन जारी सहरसा. पिछले दिनों राजगीर में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव सह एथलेटिक्स के राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी रह चुके रोशन सिंह धोनी ने कहा कि राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले की नंदनी कुमारी ने अंडर 19 खेल विधा के तीन हजार मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया व 15 सौ मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. साथ ही पूर्णिया में आयोजित अंतर प्रमंडल राज्य स्तरीय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजदीप कुमार ने अंडर 14 आयु वर्ग के छह सौ मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. वहीं अंडर 17 आयु वर्ग में राम कुमार ने तीन सौ मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. साथ ही अंडर 17 आयु वर्ग में ही सोनू कुमार ने 110 मीटर हर्डल में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया व अंडर 19 आयु वर्ग में बादल कुमार ने चार सौ मीटर हर्डल दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया. यह सभी प्लेयर विभिन्न आयु वर्ग में जिले की तरफ से अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे थे. इन सभी एथलेटिक्स के राष्ट्रीय कोच रोहित कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि बहुत सीमित संसाधन में जिस तरह सहरसा के खिलाड़ी एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों में प्रदर्शन कर रहे हैं. यह काबिले तारीफ है. हम सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं अपने स्तर से सभी को सहयोग भी प्रदान करते हैं. इन सभी खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ आरके सिंह, उपाध्यक्ष सैयद शमी अहमद, सचिव रोशन सिंह धोनी, संयुक्त सचिव नीतीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष विप्लव रंजन, जिला तैराकी संघ सचिव चंदन कुमार, जिला साइकलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू, जिला योगासन संघ सचिव अमन कुमार सिंह, जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, जिला फुटबाल संघ सचिव मो अशफाक आलम, जिला हॉकी संघ सचिव सुनील कुमार झा, जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन, क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री अंशु मिश्र, खेल प्रशिक्षक प्रमोद झा, मानस वत्स, तुषार कात्यायन, अरुण भारती, सूरज गुप्ता सहित अन्य ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel