10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटे ऋतिक की मौत का रहस्य बरकरार, मां ने भी तोड़ा दम

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार निवासी स्व नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी की रहस्यमयी मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि ऋतिक की मां सुमन देवी का भी निधन हो गया.

मंगलवार शाम सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में कराया गया भर्ती, देर रात हुई मौत

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार निवासी स्व नरेश मोदी के पुत्र ऋतिक मोदी की रहस्यमयी मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि ऋतिक की मां सुमन देवी का भी निधन हो गया. सुमन देवी को मंगलवार शाम सीने में दर्द की शिकायत हुई. बड़े बेटे प्रिंस मोदी ने उन्हें सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ घंटे के बाद उनका निधन हो गया. उसके बाद शव को देर रात मुख्य बाजार सिमरी बख्तियारपुर लाया गया. वहीं बुधवार दोपहर सुमन देवी के शव का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुत्र प्रिंस मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इधर सुमन देवी की मौत की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गयी.

इंसाफ की आस में बिगड़ गया स्वास्थ्य

ज्ञात हो कि सात जून 2025 बकरीद पर्व की रात, ड्राइवर ऋतिक कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के दक्षिण रेलवे केबिन से आगे रोज़ वैली स्कूल के बगल में पाया गया था. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ऋतिक ड्राइवर के रानीबाग नहर निवासी मालिक आलमगीर तूफानी पर हत्या करने का आरोप लगा थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शव को मुख्य बाजार बीच सड़क पर रख जाम कर दिया. हालांकि पांच घंटे बाद न्याय का भरोसा दिलाए जाने पर शव का दाह संस्कार किया गया. वहीं ऋतिक की मौत पर कई सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने उसकी मां से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. बाजार वासियों ने भी बड़ी बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही थी. हालांकि समय के साथ धीरे-धीरे ऋतिक के संदेहास्पद मौत का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. इधर इंसाफ की आस में बेटे को याद कर मां सुनम देवी का स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया.

जांच की धीमी रफ्तार ने भीतर तक तोड़ दिया

परिजनों ने साफ शब्दों में कहा कि दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद बख्तियारपुर पुलिस अब तक इस मामले में किसी तरह की प्रेस वार्ता या विज्ञप्ति जारी कर कोई खुलासा नहीं कर पायी है. बेटे की असमय और रहस्यमय मौत के बाद से ही मृतका गहरे सदमे में थी. स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया और मंगलवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजनों का कहना है कि बेटे की मौत का सच सामने न आना और जांच की धीमी रफ्तार ने उन्हें भीतर तक तोड़ दिया. बाजार वासियों में मां-बेटे की यह त्रासदी चर्चा का विषय बनी हुई है. शहर वासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ऋतिक की मौत की जांच पूरी कर खुलासा करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel