13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहरसा में रेल मंडल कार्यालय खोलने की मांग को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव

सहरसा में रेल मंडल कार्यालय खोलने की मांग को लेकर रेलमंत्री से मिले सांसद पप्पू यादव

सहरसा . पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सहरसा में रेल मंडल कार्यालय खोलने की महत्वपूर्ण मांग की. उन्होंने रेलमंत्री का ध्यान आकर्षित करते रेल मंत्री से आग्रह किया कि बिहार राज्य के कोसी सीमांचल के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे अपनी सेवाएं दे रही है. वहीं कई नयी रेलखंड स्वीकृत व कई विचाराधीन है. वर्तमान में सहरसा से सुपौल दरभंगा, जोगबनी, समस्तीपुर, मनसी-खगरिया, बेगूसराय न्यू बरौनी, सहरसा कोलकाता, सहरसा मधेपुरा, बनमनखी पूर्णिया कोर्ट रेलखंड कार्यरत है. जिस पर रेल सेवा हो रही है. सहरसा कोसी सीमांचल का मुख्य रेल स्थल के रूप में जाना जाता है. वहीं जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने सांसद पप्पू यादव का आभार व्यक्त करते कहा कि नये रेल मंडल के निमार्ण से सहरसा में अत्याधुनिक विकास संभव हो पाएगा. वहीं स्थानीय निवासी शशिभूषण यादव, कमलेश्वरी यादव, मनीष यादव, दीपक मिश्रा, कपिल देव यादव, जीबु आलम व अन्य सैकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्त करते सांसद का आभार प्रकट किया. ……………….. बिजली बिल में सुधार के लिए हर ब्लॉक में आज लगेगा कैंप सहरसा. बिजली बिल में सुधार करने व खराब मीटर को बदलने के लिए शनिवार को कहरा, महषी, नवहट्टा, सौरबाजार, सत्तर कटैया प्रखंड में कैंप लगाया जाएगा. विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि बिजली कंपनी के हेल्प लाइन नंबर 1912 पर बिलिंग व मीटर खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही है. इस समस्या के निदान के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर समस्या का निष्पादन करने का निर्णय लिया गया है. राजस्व पदाधिकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि विपत्र में त्रुटि मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से होती है. जिससे उपभोक्ता चाहकर भी विपत्र का भुगतान नहीं कर पाते हैं. कैंप में प्राप्त शिकायत के संबंध में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक नियमानुसार सुधार कर दिया जाए. जिन उपभोक्ताओं का सुधार कैंप स्थल पर जाना संभव नहीं है उनका विपत्र निरीक्षण के बाद अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार कर दिया जाएगा. सुधार किया गया विपत्र उपभोक्ता को हस्तगत करा दिया जाएगा. शिविर में विद्युत विभाग के कर्मी, बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर, ई वॉलेट या मनी रसीद के साथ उपलब्ध रहेंगे एवं उपभोक्ताओं से भुगतान भी प्राप्त करेंगे. जो व्यक्ति अभी तक कृषि कार्य या घरेलू कनेक्शन नहीं लिए हैं वे आवश्यक कागजात के साथ शिविर में शामिल हों. उन्हें नया कनेक्शन प्रदान करने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. बनगांव प्रशाखा के सभी उपभोक्ता कहरा ब्लॉक में अपना आवेदन कर सकते हैं. भेलाही प्रशाखा के उपभोक्ता महिषी ब्लॉक में अपना आवेदन दे सकते हैं. डरहार प्रशाखा के उपभोक्ता नवहट्टा ब्लॉक में अपना आवेदन दे सकते हैं. पंचगछिया प्रशाखा के उपभोक्त सत्तरकटैया ब्लॉक में अपना आवेदन कर सकते हैं. रौता प्रशाखा की उपभोक्ता सौरबाजार ब्लॉक में अपना आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel